Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

विधायक संजय प्रताप ने किया मांगलिक कार्य हेतु आवश्यक दूकानों को खोलने की मांग

 

बस्ती में इलेक्ट्रानिक शवदाह गृह के लिये मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

 

बस्ती। रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि मांगलिक कार्यक्रमों शादी विवाह आदि कार्यक्रमों मंें प्रयोग होने वाले सामानों की आपूर्ति हेतु शासन के गाइड लाइन के अनुसार दूकानों को खुलवाया जाय जिससे लोगों को आवश्यक सामान प्राप्त हो सके।
भेजे पत्र में भाजपा विधायक संजय ने कहा है कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण हेतु जनपद में लाॅक डाउन लगाया गया है। इसमें आवश्यक बस्तुआंे दवा, सब्जी, दूध, फल एवं दैनिक उपयोग के दुकानों को गाइड लाइन के अनुरूप खोलने की अनुमति दी गई है। शादी समारोहों पर कोई पाबन्दी न होने के कारण कपड़ा, ज्वैलरी, ऋंृगार प्रसाधन, वर्तन आदि की दूकानों के बंद होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में शासन के गाइड लाइन के अनुरूप यदि कपड़ा, ज्वैलरी, ऋंृगार प्रसाधन, वर्तन आदि की दूकानों को निश्चित समय सीमा में खोलने की अनुमति दिया जाय तो लोगों को राहत होगी।
इसी कड़ी में विधायक संजय प्रताप ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि बस्ती जनपद में इलेक्ट्रिक शवदाह गृह स्थापित कराया जाय जिससे लोगों को अंतिम संस्कार करने में सुविधा हो। इससे जहां जल, वायु प्रदूषण पर अंकुश लगेगा वहीं लकड़ियों की बढ़ती कीमतों से सुविधा होगी।