Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
फाइलेरिया के दवा सेवन कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा मरीज सहायता समूह नेटवर्क मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सावधान.... पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर लिख रहे हैं निरीह मरीजों के मौत का इबारत कुश मिश्र का आई.पी.एस. पद पर चयन बजरंग प्रसाद का आईएएस में चयन डा. वी.के. वर्मा को ‘साहित्य तपस्वी’ सम्मान रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन न्यू आदर्श हास्पिटल द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन, सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद शारदा नदी में नहाते वक्त डूब गईं तीन नाबालिग लड़कियां, परिवारों में कोहराम काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

पैरोल पर रिहा सजायाफ्ता कैदी गांजा सहित गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त पर हर्रैया थाने में लूट समेत दर्ज हैं कुल 11 आपराधिक मुकदमे

संवाददाता,बस्ती। कोविड-19 की पहली लहर में पैरोल पर रिहा किया गया सिद्धदोष बंदी मंगलवार को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। पैरोल की अवधि पूरी होने के बावजूद वह जेल में नहीं लौटा था। फरार विनोद वर्मा को हर्रैया पुलिस ने बेलाड़े मोड़ के पास से पकड़ा। पुलिस ने उसके कब्जे से एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष विकास यादव ने बताया कि उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी की जानकारी जेल अधीक्षक संतलाल यादव को दे दी गई है। हर्रैया थाने के बड़हरकला निवासी विनोद वर्मा को लूट के आरोप में न्यायालय से सात साल की सजा हो चुकी है। जिला कारागार में वह अपनी सजा काट रहा था। मगर कोविड-19 का प्रकोप बढ़ने पर कुछ बंदियों के साथ उसे भी पैरोल पर जिला कारागार से छोड़ा गया था। जेल अधीक्षक संतलाल यादव ने बताया कि अवधि पूरी होने के बाद भी वह कारागार नहीं पहुंचा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद से ही हर्रैया पुलिस विनोद की तलाश में जुटी थी।
मंगलवार को थाना प्रभारी विकास यादव और उनकी टीम ने उसे बेलाड़े शुक्ल मोड़ से गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। जेल प्रशासन को सूचित करने के साथ ही उसे कोर्ट रवाना कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित विनोद पर हर्रैया में लूट समेत कुल 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।