Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीएम ने दिया रूधौली प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार चौधरी को हटाने का निर्देश सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों का कसा नकेल, अब नही चल सकेगी नाजायज सेन्टर संचालकों की मनमानी निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श

कप्तानगंज और गौर में शून्य सीरो टेस्ट पाये जाने पर बिफरीं डीएम दिए कार्रवाई के निर्देश

 

– प्रभारी चिकित्साधिकारी को चेतावनी, एल0टी0 के निलम्बन की कार्यवाही करने का निर्देश

संवाददाता,बस्ती। शुक्रवार को कप्तानगंज और गौर में शून्य सीरो टेस्ट पाये जाने पर जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने एसीएमओ डाॅ0 सीएल कन्नौजिया का स्पष्टीकरण तलब किया है। कोविड-19 का सैम्पल बाॅक्स में भेजे जाने पर उन्होने प्रभारी चिकित्साधिकारी को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया है। कुदरहाॅ में वीटीएम वायल में सैम्पल ठीक ढंग से न लेने पर उन्होने वहाॅ तैनात एल0टी0 के निलम्बन की कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। सीएमओ डाॅ0 अनूप कुमार ने उनके निलम्बन की महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाए को संस्तुति भेजा है। विकास भवन स्थित एकीकृत कमाण्ड एवं कंट्रोल सेण्टर में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि कोविड-19 का सामना करने के लिए हम सभी को मिलजुल कर प्रयास करना होंगा। जिले में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है। ऐसी स्थिति में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होंगी।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सीरो सर्विलांस के अन्तर्गत 04 ब्लाक में एन्टीबाडी टेस्ट के लिए ब्लड सैम्पल एकत्र किया जाना था, इसके अन्तर्गत हर्रैया तथा दुबौलिया में 24-24 सैम्पल लिए गये परन्तु कप्तानगंज एंव गौर मंे एक भी सैम्पल नही लिया गया। सीरो सर्विलांस के अन्तर्गत कुछ कोरोना संक्रमित तथा कुछ कोरोना असंक्रमित लोगों का ब्लड सैम्पल लेकर जाॅच किया जायेंगा।
समीक्षा में उन्होने पाया कि बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजूद कोविड-19 का सैम्पल बाॅक्स में भरकर परसरामपुर द्वारा भेजा गया, जो कि मान्य नही है। इसी प्रकार कुदरहाॅ में भी लैब टेक्नीशियन द्वारा बिना नमूना लिए बी0टी0एम0 जाॅच के लिए भेज दिया गया। जिलाधिकारी ने इस लापरवाही के लिए परसरामपुर एम0ओ0आई0सी को चेतावनी देने तथा कुदरहाॅ के एल0टी0 को निलम्बित करने का निर्देश सीएमओ को दिया है।
जिलाधिकारी ने कान्टैक्ट टेªसिंग, मेडिसिन वितरण, अन्टेªस्ड केस, पोर्टल पर फीडिंग, नये मरीजो को फैसेलिटी एलाटमेन्ट तथा कोविड अस्पतालों की व्यवस्था की समीक्षा किया। उन्होने बताया कि जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 532850 लोग है। जिनमें से 146643 कुल 28 प्रतिशत लोगों को फस्र्ट डोज का टीका लग गया है। कुल 21882 कुल 15 प्रतिशत लोगों को सेकेण्ड डोज का टीका लगा है। प्रदेश में जिला टीकाकरण के मामले में 28वे स्थान पर है।
बैठक मे सीडीओ डाॅ0 राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि टीकाकरण के लिए तैनात सभी जिला स्तरीय अधिकारी बेहतर प्लानिंग के साथ क्षेत्र मंे जाये और अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराये। लोगों की भ्रान्तियों को दूर करें। बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने बताया कि प्रातः कुल 82 होमआईसोलेटेड मरीजो से सम्पर्क किया गया, जिसमें से 66 से वार्ता हो पायी, शेष के संबंध में आशा एंव निगरानी समिति को अवगत कराया गया।
बैठक में एसीएमओ डाॅ0 फखरेयार हुसैन, डाॅ0 सीके वर्मा, डाॅ0 सोमेश श्रीवास्तव, डाॅ0 संजय त्रिपाठी, पीडी कमलेश सोनी, संजेश श्रीवास्तव, डाॅ0 एके कुशवाहाॅ, हरेन्द्र मिश्रा, डाॅ0 आरके हलदार, रमन मिश्र एंव विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।