Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
फाइलेरिया के दवा सेवन कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा मरीज सहायता समूह नेटवर्क मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सावधान.... पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर लिख रहे हैं निरीह मरीजों के मौत का इबारत कुश मिश्र का आई.पी.एस. पद पर चयन बजरंग प्रसाद का आईएएस में चयन डा. वी.के. वर्मा को ‘साहित्य तपस्वी’ सम्मान रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन न्यू आदर्श हास्पिटल द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन, सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद शारदा नदी में नहाते वक्त डूब गईं तीन नाबालिग लड़कियां, परिवारों में कोहराम काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

विश्व पर्यावरण दिवस पर युवाओं ने किया अमहट घाट का साफ-सफाई

संवाददाता,बस्ती। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने साथियों के साथ मिलकर अमहट घाट में फैले जलकुंभी व घाट की साफ सफाई किया गया। उन्होंने कहा इस बार पर्यावरण दिवस ऐसे समय मनाया जा रहा है जब देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है परंतु पिछले वर्ष कुछ समय के लिए लगे लॉकडाउन और मानवीय क्रियाकलापों में थोड़ी कमी की वजह से प्रदूषण काफी मात्रा में कम हो गया है।
उन्होेने कहा कि ओजोन लेयर जो प्रदूषण से प्रभावित हो गया था काफी हद तक ठीक हो गया है इससे हमें यह सुनिश्चित हुआ है कि हमारे व्यवहार और पर्यावरण में गहरा संबंध है साथ ही यह सीख मिली है। यदि प्रकृति को थोड़ा भी मौका दिया जाए तो वह अपने आप को संभाल सकती है। अतः हर व्यक्ति को अपना दायित्व समझना चाहिए विश्व पर्यावरण दिवस को हम तभी सफल बना सकते हैं, जब हम पर्यावरण का ख्याल रखेंगे तो वो भी हमारा ख्याल रखेंगी वृक्ष लगाना पर्यावरण को बचाने का सबसे बड़ा उपहार है आज ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए पूरे विश्व में पर्यावरण के प्रति लोग जागरूक हुए हैं। विकास की दौड़ और आधुनिकता में हम इतने आगे निकलते जा रहे है कि इन सब बातों का ध्यान देना ही बंद कर दिये,हमे पेड़ों की कटान पर अंकुश लगाना होगा। आज के दिन हमें शपथ लेना चाहिए कि कम से कम हर परिवार का एक व्यक्ति दो पेड़ लगाए और लगाने के साथ साथ ही उसका संरक्षण भी करे।
इसी क्रम में आज अमहट पर पीपल के पेड़ का लगाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमर खलील अंसारी, अमितेश सिंह, सूरज गुप्ता कृष्ण कुमार अग्रहरि ,शाहिद, हनी चैहान शिवांगी, अनुभव अश्वनी सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।