Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

टिनिच से वाल्टरगंज नवनिर्मित मार्ग पर भीषण कटान पड सकता है भारी

किसी बडे हादसे के इंतजार मे हैं जिम्मेदार

पहली बारिश में ही दिखने लगा गुणवत्तापरक सड़क का निर्माण

संवाददाता,बस्ती। बस्ती से बभनान होते हुए गोंडा तक जोड़ने वाली सड़क बस्ती मुख्यालय से महज 14 किलोमीटर दूर कुआनो नदी के पास टिनिच से वाल्टरगंज बीच बेतौहा से बलुवा समय माता मन्दिर के पास से अटरा तक सड़क पर रेंनकट होने से सड़क के किनारे मिट्टी की कटान से सड़क टूटने लगा है। सडक के किनारे -किनारे मिट्टी की कटान होने से जानलेवा बनाता जा रहा है। यदि इस कटान को शीघ्र नही भराया गया तो स्थिति गंभीर हो सकती है।
जबकि इस मार्ग पर छोटे बडे तथा ओवरलोडिंग गाड़ियों का आवागमन होता रहता है। सडक की छमता से अधिक लोड इस मार्ग पर है। जिसके कारण दुर्घटना कभी भी हो सकती है यदि समय रहते उसकी मरम्मत नही कराई गई तो सड़क पर चलना खतरे से खाली नही रहेगा। शिवगण की निवासी उदय प्रताप निषाद, पिकौरा निवासी सुरेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र श्रीवास्तव, कबलसिया निवासी चन्द्र भान आदि ने बताया कि बहुत संघर्ष के बाद अच्छी सड़क मिली पर कटान को देखकर डर लगता है कि फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मिट्टी के कटान को देखकर ही ठेकेदार द्वारा लापरवाही दिख रही है कुछ जगह सड़क के किनारे मिट्टी ही नही है जैसे तैसे सड़क का निर्माण पूरा कराया गया है। विभाग को समय रहते इस सड़क को बचाने का काम तत्काल नही कराया गया तो परिणाम कुछ भी हो सकते है। ग्रामीणों ने उच्वाधिकारियों से शीघ्र सडक का मरम्मत कराने की मांग की है।