Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
फाइलेरिया के दवा सेवन कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा मरीज सहायता समूह नेटवर्क मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सावधान.... पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर लिख रहे हैं निरीह मरीजों के मौत का इबारत कुश मिश्र का आई.पी.एस. पद पर चयन बजरंग प्रसाद का आईएएस में चयन डा. वी.के. वर्मा को ‘साहित्य तपस्वी’ सम्मान रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन न्यू आदर्श हास्पिटल द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन, सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद शारदा नदी में नहाते वक्त डूब गईं तीन नाबालिग लड़कियां, परिवारों में कोहराम काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

पाण्डेय बाजार को जोड़ने वाले दो सम्पर्क मार्गों की निर्माण की मांग

संवाददाता,बस्ती। विकास के दावे चाहे जितना कर लिये जाय किन्तु शहर के थोक बाजार पाण्डेय बाजार से जुड़ने वाले मनौरी चैराहा जाने वाले मार्ग एवं पाण्डेय बाजार से पालिटेक्निक चैराहे तक जाने वाली सड़क की हालत वर्षो से दयनीय बनी हुई है। बरसात के दिनों में तो यह सड़क छोटे तालाब का रूप ले लेती है किन्तु जिम्मेदार चुप्पी साधे हुये है। पाण्डेय बाजार शहर का प्रमुख थोक बाजार है और प्रतिदिन गल्ला, खाद आदि के करोड़ों का कारोबार होता है। यही नहीं रेलवे मालगाडी से उतरने वाला सामान भी इन्ही मार्गो से जाता है। पाण्डेय बाजार रेलवे क्रांसिंग पर जाम आये दिन की समस्या है।
पाण्डेय बाजार के व्यापारी अतुल अरोडा, सभासद ताड़क जायसवाल, श्रवण पाण्डेय, राजकिशोर, कृष्ण कुमार गुप्ता, नन्दलाल, सन्तोष जायसवाल आदि ने दोनोें प्रमुख सम्पर्क मार्गों के निर्माण की मांग जिलाधिकारी से किया है। इन दोनों सम्पर्क मार्गो के बन जाने से हाइवे से जुड़ने एवं आवागमन में विशेष सुविधा होगी।