Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

मुख्यमंत्री तक पहुंचा वीरेन्द्र पाण्डेय हत्या का मामला

भाजपा नेता यशकान्त ने किया दोषियों के गिरफ्तारी की मांग

 कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष यशकान्त सिंह ने सोनहा थाना क्षेत्र के मैलानी साहेब वाजिद निवासी वीरेन्द्र पाण्डेय के हत्या मामले में दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को सुरक्षा दिये जाने की मांग पुलिस अधीक्षक से किया है। इस मामले में रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल एवं भाजपा नेता यशकान्त सिंह, संजय चैधरी ने मुख्यमंत्री से भेंटकर उन्हें स्थितियों से अवगत कराया।
भाजपा नेता यशकान्त सिंह ने यहां प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि वे गत 7 जून को मैलानी साहेब वाजिद गांव में श्रीकृष्ण पाण्डेय के घर पर आयोजित रामायण पूर्णाहूति में गये थे, शाम को आयोजित भजन संध्या के दौरान राजनीतिक रंजिशवश ब्लाक प्रमुख पद के दावेदार अंकुर भारती के उकसाने पर गोलवंद होकर हारे हुये प्रधान प्रत्याशी राजकुमार पाण्डेय आदि ने वीरेन्द्र पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, सन्तोष आदि को बुरी तरह से मारा पीटा। इस दौरान घटना के दूसरे दिन वीरेन्द्र पाण्डेय की घर पर ही मौत हो गई। सोनहा पुलिस ने घटना में न तो वीरेन्द्र पाण्डेय की मेडिकल जांच कराया न ही पीड़ित परिवार को कोई सुरक्षा ही दिया गया। उनका परिवार काफी डरा हुआ है। अंकुर भारती के संरक्षण में मामले को रफा दफा करने का षड़यंत्र किया जा रहा है।
भाजपा नेता यशकान्त सिंह ने समूचे प्रकरण के उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुये नामजद 6 आरोपियों पिरैला नरहरिया निवासी अंकुर भारती एवं मैलानी साहेब वाजिद निवासी राजकुमार पाण्डेय, कमलेन्द्र, अखिलेश्वर, जय प्रकाश तथा फूलचन्द को तत्काल गिरफ्तार किये जाने की मांग किया है। बताया कि घटनाक्रम के पीछे सुनियोजित राजनीतिक साजिश और रामनगर व्लाक का प्रमुखी चुनाव है, इसमें अंकुर भारती दहशत पैदाकर क्षेत्र का वातावरण अशान्त करना चाहता है। बताया कि वास्तविक स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया गया है। इसके बावजूद अभी तक सोनहा पुलिस ने मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं किया है।