Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीएम ने दिया रूधौली प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार चौधरी को हटाने का निर्देश सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों का कसा नकेल, अब नही चल सकेगी नाजायज सेन्टर संचालकों की मनमानी निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श

छात्र नेता अरविन्द भट्ट की स्मृति में के.डी.सी. में कक्ष नामकरण की मांग

छात्र नेताओं ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। सोमवार को शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्षों, पदाधिकारियों, छात्र नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य डा. रघुवंश मणि त्रिपाठी को ज्ञापन देकर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष स्वर्गीय अरविन्द भट्ट की स्मृति में किसी भवन, हाल, रूम, पुस्तकालय या कामन रूम का नामकरण किये जाने की मांग किया।
ज्ञापन देते हुये छात्र नेताओं ने प्राचार्य को बताया कि वर्ष 1994-1995 में छात्र संघ अध्यक्ष रहे अरविन्द भट्ट की मार्ग दुर्घटना में वर्ष 2018 में निधन हो गया था। वे छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय थे, उनकी स्मृति महाविद्यालय से जुड़ा रहे इसलिये किसी भवन, हाल, रूम, पुस्तकालय या कामन रूम का नामकरण किया जाय। प्राचार्य ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि इस पर विचार कर निर्णय लिया जायेगा।
प्राचार्य को ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अरविन्द भट्ट के छोटे भाई अतुल भट्ट उर्फ विक्की, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीन दयाल त्रिपाठी, मनोज कुमार सिंह, अविनाश कुमार पाण्डेय उर्फ सोनू, आलोक पाण्डेय, अमन प्रताप सिंह, अशोक पाण्डेय, राम सिंह यादव, महिपाल पटेल के साथ ही छात्र नेता सचिन शुक्ल, अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय शिबलू, अखण्ड पाल, दीपानन्द श्रीवास्तव, संत जी, सतीश कुमार सोनकर, रामानन्द उर्फ नन्हें, राजेश लाल, राम प्रकाश चैधरी, गोविन्द पाण्डेय, सत्येन्द्र सिंह, अभिषेक पाण्डेय, सौरभ श्रीवास्तव, काशी बाबा, पिन्टू श्रीवास्तव, सिम्पू दूबे आदि शामिल रहे।