Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
फाइलेरिया के दवा सेवन कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा मरीज सहायता समूह नेटवर्क मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सावधान.... पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर लिख रहे हैं निरीह मरीजों के मौत का इबारत कुश मिश्र का आई.पी.एस. पद पर चयन बजरंग प्रसाद का आईएएस में चयन डा. वी.के. वर्मा को ‘साहित्य तपस्वी’ सम्मान रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन न्यू आदर्श हास्पिटल द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन, सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद शारदा नदी में नहाते वक्त डूब गईं तीन नाबालिग लड़कियां, परिवारों में कोहराम काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

नही पूरा हुआ दैनिक टीकाकरण का लक्ष्य, डीएम ने मांगा जिम्मेदारों से स्पष्टीकरण

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कोविड-19 टीकाकरण का दैनिक लक्ष्य पूरा न करने पर सीएचसी मरवटिया, सल्टौआ, कप्तानगंज का दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है। समीक्षा में उन्होने पाया कि मरवटिया में 100 के सापेक्ष 62, सल्टौआ में 65 तथा कप्तानगंज में 69 लोगों का टीकाकरण 14 जून को कराया गया। इतने कम टीकाकरण होने पर जिलाधिकारी ने सभी का स्पष्टीकरण तलब किया है।
जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी एवं पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्वयं स्थल पर जाकर सीरों-कन्वर्जन की सैम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें। सैम्पलिंग के लिए राज्य मुख्यालय से कोविड मरीजो की सूची उपलब्ध करायी गयी है। उन्होने कहा है कि इस कार्य में शिथिलता अक्षम्य होगी।
जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएचसी मरवटिया में तैनात स्टाफ नर्स शिवराम सिंह गूजर, सीएचसी साॅऊघाट में तैनात सी0एच0ओ0 संजय वर्मा तथा स्टाफ नर्स श्रीमती निमिता श्रीवास्तव तथा सीएचसी बहादुरपुर में तैनात सी0एच0ओ0 श्रीमती सीमा को अपने कार्य स्थल पर अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण तलब किया है तथा वेतन बाधित करने की चेतावनी दिया है।
उल्लेखनीय है कि शिवराम सिंह गूजर माह फरवरी 2021 से अभी तक सीएचसी मरवटिया में अनुपस्थित चल रहे है। सी0एच0ओ0 सीमा 01 जून से लगातार अनुपस्थित हैं। सी0एच0ओ0 संजय वर्मा, स्टाफ नर्स निमिता श्रीवास्तव 14 जून को अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी के निर्देश पर सीडीओ डाॅ0 राजेश कुमार प्रजापति ने इन सभी से स्पष्टीकरण तलब किया है तथा संतोषजनक उत्तर न पाये जाने पर वेतन बाधित करने का चेतावनी दिया है।