Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

अंदेवरी टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण कर डीएम ने जाना टीकाकरण प्रगति हाल

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। जिलाधिकारी ने रुधौली ब्लाक के अंदेवरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर संचालित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर चिकित्सक से आवश्यक जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने टीकाकरण केंद्र पर टीका लगाने के बाद आधे घंटे आबजर्वेशन रूम में टीकाकृत व्यक्ति को बैठाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि गाॅवों में दवा वितरण शतप्रतिशत कराये तथा निर्देश दिया कि शाम तक पोर्टल पर फीडिंग कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने अच्छे टीकाकरण के लिए ग्राम प्रधान को बधाई देते हुए गाॅव में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा तथा अपील किया कि अपने गाॅव के 18 प्लस एवं 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का शतप्रतिशत टीकाकरण करायें।
जिलाधिकारी ने रुधौली नगर पंचायत में जाकर महादेव सिंह मार्ग पर कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन यादव ने बताया कि कंटेनमेन्ट जोन की नियमित साफ-सफाई करायी जा रही है तथा प्रतिदिन सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है।
इस दौरान वहां पर सीएमओ डॉ0 अनूप कुमार, एसडीएम नीरज प्रसाद पटेल, तहसीलदार प्रमोद कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी, बीडीओ विमला, दुर्गेश मल्ल, ग्राम प्रधान, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, आशा, एएनएम, ग्राम सचिव, लेखपाल भी उपस्थित रहे।