Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीएम ने दिया रूधौली प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार चौधरी को हटाने का निर्देश सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों का कसा नकेल, अब नही चल सकेगी नाजायज सेन्टर संचालकों की मनमानी निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श

डीएम ने किया विशेष टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन

दिए टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कृषि उत्पादन मंडी समिति, साऊघाट पहुंचकर किसानों, पल्लेदारों के टीकाकरण के लिए आयोजित विशेष टीकाकरण केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिया कि शाम तक 200 लोगों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि साथ ही साथ टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों का सैम्पलिंग भी करा लें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक कमलेश सोनी, प्रभारी चिकित्साधिकारी साऊघाट डॉ0 सूर्य प्रकाश, मंडी सचिव राजितराम वर्मा, सहायक खाद्य विपणन अधिकारी संजय जायसवाल उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात संतोष कुमार एवं पुलिस बल को निर्देश दिया कि मुख्य गेट से प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन को रोक करके उसमें बैठे व्यक्तियों को टीकाकरण केंद्र पर जाने दें। टीकाकरण के लिए आधार कार्ड के साथ-साथ मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड तथा अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र मान्य है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 सूर्य प्रकाश ने बताया कि 11.00 बजे तक 18 प्लस के 53 तथा 45 प्लस के 20 लोगों को टीका लग गया है। टीकाकरण केंद्र मुख्य गेट के दाहिनी तरफ स्थित प्रशासनिक भवन में बनाया गया है।