Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

20 जून से होगा द्वितीय चक्र का निःशुल्क खाद्यान्न वितरण

– अन्त्योदय कार्डधारकों को 18 रू0 प्रति किग्रा. की दर से मिलेगी 03 किग्रा चीनी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। शासन द्वारा कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण गरीबों और जरूरतमंदों को तत्काल राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जून, जुलाई व अगस्त, 2021 (03 माह हेतु) अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना के समस्त कार्डधारकों में निःशुल्क राशन वितरित कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
यह जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने बताया इसी क्रम में जून, 2021 के द्वितीय चक्र का वितरण ’20 जून 2021’ से प्रारंभ होकर ’30 जून 2021’ तक चलेगा। इस अवधि में अन्त्योदय योजना के कार्डधारकों को 35 किग्रा खाद्यान्न तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को 05 किग्रा खाद्यान्न निःशुल्क वितरित कराया जायेगा। यह वितरण पूर्णतया निरूशुल्क रहेगा, किसी भी कार्डधारक से गेंहू/चावल का मूल्य नहीं लिया जायेगा। इसमें कार्डधारक पोर्टबिलिटी पर खाद्यान्न प्राप्त कर सकेंगे। पोर्टबिलिटी हेतु मध्यवर्ती चालान 25 से 27 जून के मध्य जारी हो सकेंगे। ’इसी के साथ अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्डधारक 03 किग्रा चीनी का भी वितरण कराया जायेगा, जिसका मूल्य 18.00 रू0 प्रति किग्रा0 की दर से लिया जायेगा। अन्त्योदय कार्डधारकों को पोर्टबिलिटी पर चीनी प्राप्त नहीं होगी, उन्हें मूल उचितदर विक्रेता से ही चीनी प्राप्त होगी।’ आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले कार्डधारकों को ओ0टी0पी0 पर वितरण की सुविधा 30 जून को उपलब्ध रहेगी। सम्पूर्ण वितरण जिलाधिकारी के स्तर से नामित नोडल/वितरण अधिकारियों की उपस्थिति में कराया जायेगा। किसी भी स्तर से पायी गयी अनियमितता को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए सम्बंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।