Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

आईटीआई परिसर स्थित विशेष टीकाकरण केन्द्र का डीएम ने किया उद्घाटन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। आईटीआई परिसर स्थित आरटीओ कार्यालय में प्रतिदिन 100 लोगों का कोविड-19 का टीकाकरण कराने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। शासन के निर्देश पर रिक्शा, टेम्पो, ई-रिक्शा, टैक्सी तथा व्यवसायीक वाहन चालको को कोविड का टीका लगवाने के लिए विशेष टीकाकरण केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद जिलाधिकारी अधिकारियों को सम्बोधित कर रही थी। इस अवसर पर सीएमओ डाॅ0 अनूप कुमार भी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने टीकाकरण रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिया कि आनलाइन रजिस्टेªशन तथा आफलाइन रजिस्टेªशन में समानता बनाये रखें। उन्होेने वैक्सीन के दुरूपयोग पर रोक लगाने का निर्देश दिया।
टीकाकरण केन्द्र पर एएनएम लक्ष्मी पाण्डेय तथा सुधा द्वारा टीकाकरण किया जा रहा था। उन्होने बताया कि अभी तक 30 लोगों का रजिस्टेªशन कर लिया गया है तथा उन्हें टीका लगवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि पहचान के लिए आधार कार्ड के अलावा मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड भी देखा जा रहा है।
जिलाधिकारी ने आरटीओ कार्यालय पर भीड़ को देखते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन न करने पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होने आरआई नरेन्द्र यादव को व्यवस्था बनाने के लिए निर्देश दिया। उन्होने कहा कि काउंटर पर गोला बनवाये और सुनिश्चित करे कि आने वाले लोग लाइन से उसी गोले में खड़े हो। इस दौरान वहाॅ पर एसीएमओ डाॅ0 सीके वर्मा, डाॅ0 राकेश मणि उपस्थित रहें।