Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

आईटीआई परिसर स्थित विशेष टीकाकरण केन्द्र का डीएम ने किया उद्घाटन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। आईटीआई परिसर स्थित आरटीओ कार्यालय में प्रतिदिन 100 लोगों का कोविड-19 का टीकाकरण कराने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। शासन के निर्देश पर रिक्शा, टेम्पो, ई-रिक्शा, टैक्सी तथा व्यवसायीक वाहन चालको को कोविड का टीका लगवाने के लिए विशेष टीकाकरण केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद जिलाधिकारी अधिकारियों को सम्बोधित कर रही थी। इस अवसर पर सीएमओ डाॅ0 अनूप कुमार भी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने टीकाकरण रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिया कि आनलाइन रजिस्टेªशन तथा आफलाइन रजिस्टेªशन में समानता बनाये रखें। उन्होेने वैक्सीन के दुरूपयोग पर रोक लगाने का निर्देश दिया।
टीकाकरण केन्द्र पर एएनएम लक्ष्मी पाण्डेय तथा सुधा द्वारा टीकाकरण किया जा रहा था। उन्होने बताया कि अभी तक 30 लोगों का रजिस्टेªशन कर लिया गया है तथा उन्हें टीका लगवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि पहचान के लिए आधार कार्ड के अलावा मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड भी देखा जा रहा है।
जिलाधिकारी ने आरटीओ कार्यालय पर भीड़ को देखते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन न करने पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होने आरआई नरेन्द्र यादव को व्यवस्था बनाने के लिए निर्देश दिया। उन्होने कहा कि काउंटर पर गोला बनवाये और सुनिश्चित करे कि आने वाले लोग लाइन से उसी गोले में खड़े हो। इस दौरान वहाॅ पर एसीएमओ डाॅ0 सीके वर्मा, डाॅ0 राकेश मणि उपस्थित रहें।