Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
फाइलेरिया के दवा सेवन कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा मरीज सहायता समूह नेटवर्क मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सावधान.... पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर लिख रहे हैं निरीह मरीजों के मौत का इबारत कुश मिश्र का आई.पी.एस. पद पर चयन बजरंग प्रसाद का आईएएस में चयन डा. वी.के. वर्मा को ‘साहित्य तपस्वी’ सम्मान रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन न्यू आदर्श हास्पिटल द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन, सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद शारदा नदी में नहाते वक्त डूब गईं तीन नाबालिग लड़कियां, परिवारों में कोहराम काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

केंद्रीय भंडारण गृह का निरीक्षण कर डीएम ने गेहूं सुरक्षित रखने के दिए निर्देश

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने जिले के विभिन्न 110 गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों से खरीदे गए लगभग 25000 मीट्रिक टन गेहूं को सुरक्षित रखने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। इस सिलसिले में उन्होंने आज प्लास्टिक कांप्लेक्स स्थित केंद्रीय भंडारण गृह, बांसी रोड पर स्थित पडिया खास के पास फाइन राइस मिल का निरीक्षण किया। उन्होंने इसकी मरम्मत कराकर गेहूं भंडारण के लिए निर्देश दिया है। उन्होंने हथियागढ़ स्थित अमर ट्रेडर्स गोदाम में तत्काल केंद्रों का गेहूं खिंचवाने का निर्देश दिया है।
उनके निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर पवन जायसवाल, सहायक विपणन अधिकारी संजय जयसवाल तथा एफसीआई के अधिकारियों ने बस्ती चीनी मिल का निरीक्षण किया है जहां पर वर्ष 2020 तक गेहूं का भंडारण होता रहा है। यहां पर लगभग एक लाख मीट्रिक टन गेहूं का भंडारण किया जा सकता है। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि प्लास्टिक कांप्लेक्स स्थित केंद्रीय भंडारण गृह तथा मंडी समिति पूरी तरह से गेहूं से भरे हैं।