Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

जन सहयोग के लिए मिला एम्बुलेंस कमिश्नर व डीएम ने मेडिकल कालेज को सौंपा

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर तथा जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने राष्ट्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सीएसआर के अंतर्गत प्रदत एंबुलेंस प्राप्त कर इसे जन समुदाय के उपयोग के लिए महर्षि वशिष्ठ स्वशासी मेडिकल कॉलेज बस्ती को सुपुर्द किया। इस अवसर पर मंडलायुक्त ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षो से कोरोना से सामना करते हुए हमने सामुदायिक सहयोग की भावना का परिचय दिया है। बस्ती मंडल के तीनों जनपदों में संसाधन का अभाव रहा है जो इस काल में संस्थाओं तथा लोगों के सहयोग से पूरा हुआ है। मेडिकल कॉलेज के उपयोग के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने संस्थाओं से अपील किया कि आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं एवं संसाधनों की आवश्यकता होगी। इसके लिए वे आगे बढ़कर सहयोग करें।
जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कहा कि बस्ती जनपद कृषि प्रधान जिला है। नेशनल फर्टिलाइजर द्वारा एंबुलेंस दिया जाना यहां के किसानों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएगा। पिछले वर्षों में कोरोना से सामना करने में महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज द्वारा उल्लेखनीय योगदान किया गया है। हमें विश्वास है कि अधिक से अधिक संसाधन मेडिकल कॉलेज को प्राप्त करा कर हम इसे और मजबूत कर सकते हैं।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ० मनोज कुमार, सीएमएस डॉ० सोमेश श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी डॉ० अनिल यादव, नेशनल फर्टिलाइजर के प्रबंधक, मानव संसाधन, आरके चतुर्वेदी, संदीप कुमार तथा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकगण उपस्थित रहे।