Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

ईमानदारी व मेहनत के बल पर सब इंस्पेक्टर ने जीता लोगो का दिल

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। जिले के छावनी थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव लगभग तीन महीनो में जो ईमानदारी व निष्ठां से अपने कठिन परिश्रम से कार्य करते हुए छावनी थाना में अपराध पर नियंत्रण बनाये रखने में सफल रहे और अपराधियों पर कार्यवाही करने में भी कही कोई चूक नहीं छोड़ी। बल्कि इनके कार्य धरातल पर भी दिखने लगे गांव गांव से आवाज भी आने लगी की छावनी थाने में जो दरोगा जी है वह बहुत अच्छे हैं। जब लोगो से अच्छे होने के बारे में बिस्तार से पूछा गया तो लोगो ने बताया की सबसे पहली खासियत है की सरल सुभाव होकर लोगो की शिकायत सुनते है। जिससे आसानी से बताया जा सकता है। दूसरी बात जो उनके अंदर सही और गलत की परख है वह बहुत ही गजब है और एक खासियत की अब अपराधी यह भी जानते है की पैसे से नहीं मना पाएंगे। दरोगा जी को पूरेचेतन प्रधान विजय बहादुर खेमराज पुर प्रधान फूलचंद यादव,नरसिंहपुर से साकेत सिंह लकड़ी डूबे से ओमप्रकाश दुबे, सूबेदार दुबे व लखना प्रधान प्रतिनिधि बिजयशंकर पाठक व पूरे कशी राम से प्रेमकांत पांडेय व सीटकहा पांडेय से श्री कृष्ण पंडा व तुलसी से सन्तु प्रसाद गुप्ता व चंद्रपलिया से शुभाष चैबे व रतिराम निषाद व सुभाष नगर से रघुबीर निषाद पप्पू निषाद, शम्भुपुर से यदुनाथ दुबे आदि ने बताया की वास्तव में दरोगा जी का कार्य सराहनीय व सम्मान जनक है।
थानाध्यक्ष छावनी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता है कि बिना भेद भाव के सभी को न्याय दिलाना और दोषियों पर कार्यवाही करना। कप्तान साहब ने जो जिम्मेदारी दी है मै उसका निर्वाहन ऐसा करू कि मेरे कार्यों को जनता स्वयं प्रमाणित करे।