Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
फाइलेरिया के दवा सेवन कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा मरीज सहायता समूह नेटवर्क मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सावधान.... पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर लिख रहे हैं निरीह मरीजों के मौत का इबारत कुश मिश्र का आई.पी.एस. पद पर चयन बजरंग प्रसाद का आईएएस में चयन डा. वी.के. वर्मा को ‘साहित्य तपस्वी’ सम्मान रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन न्यू आदर्श हास्पिटल द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन, सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद शारदा नदी में नहाते वक्त डूब गईं तीन नाबालिग लड़कियां, परिवारों में कोहराम काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

बोलेरो लूट में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

16 जून को असलहे के बल पर लूट ली थी बोलेरो

पुलिस टीम पर कर दिए फायर, कार्रवाई में दो को लगी गोली

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पटेल चैक के समीप 16 जून को हुई, बोलेरो लूट में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से गाड़ी सहित दो असलहा व नकदी बरामद हुआ। पुलिस के इस कामयाबी की लोग सराहना कर रह हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक ने अपना नाम रावण रखा हुआ है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। गिरफ्तारी के डर से बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जिसमें दो पुलिस कर्मियों को गोली भी लगी, जवाबी कार्रवाई में भी दो बदमाशों को गोली लगी।
घटना को अन्जाम देकर भागते समय बदमाशों की पेड़ से टकराई थी बोलेरो –
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एसओ पुरानी बस्ती टीम साथ पालिटेक्निक चैराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, इसी बीच मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि 16 जून को पटेल चैक के समीप से लूटी गई बोलेरो को कुछ लोग बिहार ले जाने की फिराक में है। जिसके बाद एसओजी व स्वाट टीम सक्रिया हो गई। तभी चैनपुरवा ओवरब्रिज के नीचे चेकिंग के दौरान डुमरियागंज की तरफ से एक गाड़ी आती दिखी, टार्च की रोशनी में रुकने का ईशारा किया गया, तो वह तीव्र गति से चैनपुरवा मोड़ से गोरखपुर की भागने लगी, इसी बीच उनकी गाड़ी सड़क किनारे बाएं तरफ स्थित पेड़ से टकरा गई। गाड़ी में बैठे तीनों अभियुक्त भागने लगे, जिन्हें आत्मसर्पण को कहा गया, लेकिन तीनों ने नहीं माना और पुलिस टीम पर फायर कर दिया, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों अभियुक्तों में अभिमन्यु कुमार साव निवासी ग्राम जिवेजपुर थाना भर्राई बाजार जनपद मधेपुरा (बिहार) के बाएं पैर के घुटने के उपर व सोनू पांडेय उर्फ रावण निवासी ग्राम पूरे उदई फिरोजपुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा के दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लगी। तीसरा अभियुक्त करन पांडेय निवासी ग्राम पूरे उदई फिरोजपुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा को सुरक्षित गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान एसओजी टीम के मुख्य आरक्षी आदित्य पांडेय व स्वाट टीम के आरक्षी देवेन्द्र निषाद के हाथ में गोली लग गई, जिससे वे घायल हो गए।
अभियुक्तों ने कबूला अपना जुर्म
पुलिसिया पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि 16 जून को वे गोरखपुर से अयोध्या जाने के लिए उक्त बोलेरो को बुक किया था, जिसको बस्ती टोल बैरियर के एक किलोमीटर के पहले बोलेरो के चालक को असलता सटाकर धमकाते हुए धक्का देकर गिरा दिया, और बोलेरो लेकर बभनान की तरफ भाग गए। शुक्रवार को बोलेरो को बिहार ले जाकर उसे बेचने की फिराक में थे कि पुलिस टीम से पकड़े जाने की घबड़ाहट में गाड़ी पेड़ से टकरा गई।