Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

सफाई कर्मियों ने सौंपा 8 सूत्रीय ज्ञापन, समस्याओं के निस्तारण की मांग

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला मंत्री मनसाराम चैधरी ने शुक्रवार को जिला पंचायत राज अधिकारी को 8 सूत्रीय मांग पत्र देकर समस्याओं के निस्तारण का आग्रह किया। मनसाराम ने बताया कि डीपीआरओ ने इस सम्बन्ध में तत्काल बड़ेे ग्राम पंचायत के साफ-सफाई कार्य में लगाये गये सफाई कर्मियों को उनके मूल तैनाती राजस्व ग्राम में कार्य करने का आदेश पत्र जारी कर दिया है।
मांग पत्र में कहा गया है कि सफाई कर्मचारी कोरोना संकट काल में सुरक्षा का पर्याप्त संसाधन न होने के बावजूद अपने दायित्वांें का पालन कर रहे हैं, कोविड संक्रमित स्थानों पर साफ-सफाई का कार्य, निर्वाचन डियूटी में टीम बनाकर साफ सफाई कार्य के बावजूद अपने दायित्वों का पालन कर रहे हैं इसके बावजूद उनका तरह- तरह से उत्पीड़न किया जा रहा है। उनका वेतन रोक देने को कहा जाता है इससे सफाईकर्मी परेशान हैं।
जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये मांग पत्र में कहा गया है कि सफाई कर्मियों का वेतन माह के पहली तारीख को उनके खाते में भेजने के साथ ही आदेश के क्रम में अन्य ग्रामों से सम्बद्ध सफाई कर्मियों को उनके तैनाती स्थल पर भेजा जाय। सफाई कर्मचारियों पर ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिये दबाव न बनाया जाय क्योंकि अनेक ग्रामीण वैक्सीन लगवाने का आग्रह करने पर सफाई कर्मियों से अभद्र व्यवहार करते हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा सफाई कर्मियों को किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं मिलता है। जो कार्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का है वह सफाई कर्मियांें से न लिया जाय, सफाई कर्मियों को उनकी सुविधा के अनुसार गांवों में तैनात कर महिला व विकलांग सफाई कर्मियों को 5 किलोमीटर की परिधि में तैनात किया जाय और नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मियों को ग्राम पंचायत के राजस्व गांवों में भेजा जाय।
मांग पत्र देने वालों में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के अवधेश कुमार, बुधई प्रसाद, भरतराम, अनिल कुमार, सुरेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।