Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

डीएम ने प्लास्टिक काम्प्लेक्स का निरीक्षण कर जाना जल निकासी व्यवस्था का हाल

20 माह से चल रहा है इंटरलॉकिंग का काम, डीएम ने लगाई फटकार, 10 दिन मे पूरा करायें कार्य, नही तो होगा एफआईआर

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।

जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ प्लास्टिक काम्प्लेक्स में जल निकासी व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्लास्टिक काम्प्लेक्स स्थित तालाब का साफ-सफाई कराएं, गहरा भी कराएं तथा इसके किनारों को मिट्टी डालकर ऊंचा कराएं ताकि तालाब का पानी उलट कर इंडस्ट्रियल एरिया में न जाए।
प्लास्टिक कांप्लेक्स में बरसात के दिनों में जल निकासी एक प्रमुख समस्या है। प्लास्टिक काम्प्लेक्स के अंतिम छोर एवं रेलवे लाइन के बीच एक छोटा तालाब है जिसमें पानी एकत्र होता है परंतु उसको आगे निकलने का रास्ता नहीं है। अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड 4 राकेश कुमार गौतम ने जिला अधिकारी को बताया कि रेलवे प्रशासन से अनुमति लेकर उनके मानक के अनुसार ड्रेनेज सिस्टम बनाया गया है और पानी सीधे नरियाव ताल में गिराने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस पर लगभग रू0 500000 खर्च हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक कांप्लेक्स स्थित तालाब में पूरा पानी भरने पर ड्रेन आउट होता है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि प्लास्टिक काम्प्लेक्स स्थित उद्योगों को जल प्लावन से बचाने के लिए भी व्यवस्था करें। तालाब के किनारों को छोटा बंधा बनाकर सुरक्षित करें। आवश्यकता होने पर पंप लगाकर पानी की निकासी सुनिश्चित कराएं। साथ ही पोकलैंन लगाकर पूरे तालाब की सफाई कराएं।
इसी क्रम में उन्होंने प्लास्टिक कांप्लेक्स में निर्माणाधीन 5, 8 एवं 11 नंबर की सड़क पर इंटरलॉकिंग का काम भी देखा। अधिशासी अभियंता ने बताया कि 20 माह से यह कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त किया तथा 10 दिन के भीतर तीनों सड़क का कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया है अन्यथा की स्थिति में संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य मार्ग पर स्थित कांप्लेक्स चैराहे पर जलजमाव पर असंतोष व्यक्त किया तथा सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी को तत्काल जल निकासी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर सहायक अभियंता प्रियांक मणि ने अपने मित्र एवं कर्मचारियों के साथ पटरी की साफ-सफाई शुरू करा दिया। निरीक्षण के दौरान उद्यमी हेमंत सावलानी, सुनील गुप्ता, अभिषेक जायसवाल, विनोद कुमार चैधरी एवं अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।