Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीएम ने दिया रूधौली प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार चौधरी को हटाने का निर्देश सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों का कसा नकेल, अब नही चल सकेगी नाजायज सेन्टर संचालकों की मनमानी निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श

चाईल्ड लाईन से कहां गायब हो गयी 14 वर्षीय साहिबा……के सवाल पर सन्नाटे मे सदस्या

प्रेस कांफ्रेस मे नही मिला जबाब, सदस्या को गुमराह करते रहे जिम्मेदार, सदस्या ने लिया मामलों का संज्ञान

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।

शासन की ओर से बाल कल्याण को लेकर चलाई जा रही योजनाओं का हकीकत जानने शुक्रवार को बस्ती पहुंची बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या डॉ सुचिता चतुर्वेदी ने सर्किट हाउस में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से चलाई गई बाल सेवा योजना के बेहतर क्रियांव्यन को लेकर समीक्षा किया गया है। उन्होने कहा कि आपसी समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होेने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित बाल सेवा योजना का लाभ पात्र बच्चों को दिलाना, कोरोना के कारण निराश्रित हुए बच्चों के भरण पोषण, शिक्षा एवं सुरक्षा का लाभ दिलाये जाने तथा। महिला एवं बाल विकास, बेसिक शिक्षा, श्रम, पुलिस, स्वास्थ्य, आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे निराश्रित बच्चों को विभागीय योजनाओं का भी लाभ दिलायें जाने का निर्देश दिया गया है।
एक पत्रकार द्वारा दो वर्ष पूर्व चाईल्ड लाईन से गायब हुई 14 वर्षीय साहिबा के बारे मे सवाल किया तो सदस्या ने जिला प्रोबेशन के जिम्मेदारों से सवाल का उत्तर देने को कहा। लेकिन साहिबा के बारे को कोई संतोषजनक जानकारी विभाग नही दे पाया। बाल अपचारी के मौत के सवाल पर सन्नाटा रहा। जिम्मेदार भी बंगले झाकने लगे, फिलहाल उन्होने प्रकरण को संज्ञान में ले लिया।
प्रदेश में बढ़ रहे बाल अपराध के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में बाल अपराध पर अंकुश लगा है। बाल संप्रेक्षण गृह में क्षमता से अधिक रह रहे बाल अपचारियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि पचपेड़िया में बने आश्रय गृह का उन्होंने निरीक्षण किया है जहां 30 की अपेक्षा 80 बच्चे रह रहे हैं। बताया कि उन्होंने डीएम सौम्या अग्रवाल से वार्ता किया और स्थिति से अवगत कराते हुए आश्रय गृह में कुछ बाल अपचारियों को सिफ्ट किए जाने का सुझाव दिया। जिसपर सहमति बन गई। जल्द ही संप्रेक्षण गृह में रह रहे कुछ बाल अपचारियों को यहां सिफ्ट किया जाएगा।