Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

102/108 एंबुलेन्स का प्रत्येक माह निरीक्षण करेंगे सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे 102/108 एंबुलेन्स का प्रत्येक माह निरीक्षण करेंगे तथा उसमें पायी गयी कमियों को दूर करायेंगे। उक्त निर्देश सीएमओ डाॅ0 अनूप कुमार ने दिया है। सभी अधीक्षक एंव प्रभारी चिकित्साधिकारियों को आज भेजे गये पत्र में उन्होने कहा है कि शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद उनके द्वारा न तो एंबुलेन्स का निरीक्षण किया जा रहा है और न ही उसमें कमियों को दूर किया जा रहा है।
उन्होने निर्देश दिया है कि अपने क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित सभी एंबुलेन्स का प्रत्येक माह नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए उपकरण एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराये तथा रिपोर्ट उन्हंे उपलब्ध कराये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।
सीएमओ ने 108 एंबुलेन्स सेवा संचालित करने वाले संस्था के स्टेट हेड को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि जिले में उनके द्वारा संचालित कुछ एंबुलेन्स में ए0सी0 खराब है एंव स्टेपनी भी नही है। उन्होने स्टेट हेड से अनुरोध किया है कि सभी एंबुलेन्स का संस्था के अधिकारी द्वारा सत्यापन कराकर उपकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि वर्तमान समय में कोविड का प्रकोप चल रहा है। ऐसी स्थिति में सभी एंबुलेन्स ठीक हालत में रखा जाना अनिवार्य है। उल्लेखनीय है कि जिले में 34 एंबुलेन्स 108 संचालित है, जिसमें से कोविड पाॅजिटिव पाये गये व्यक्तियों के लिए 06 एंबुलेन्स अलग से चिन्हित करके संचालित किया जा रहा है।