Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

मुख्य अभियंता राकेश कुमार ने किया बाघापार रजवाहा में पानी छोड़े जाने का शुभारंभ

 कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।

सरयू नहर परियोजना दो, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता राकेश कुमार ने हाल ही में पूर्ण हुए बाघापार रजवाहा में पानी छोड़े जाने का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, गोंडा के अभियंता देवेश शुक्ला, अधीक्षण अभियंता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सरयू नहर खंड 4 के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के अन्तर्गत बस्ती एवं खलीलाबाद शाखा से निकलने वाली वितरण प्रणालियों के माध्यम से 100 नहरों में 585100 किमी0 की लम्बाई में कृषको की सिचाई सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। सरयू परियोजना का कार्य प्रगति पर है। पूर्ण हो चुकी नहरों में पानी चलाकर किसानों को सिचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। विगत एक वर्ष में मुख्यमंत्री एवं जलशक्ति मंत्री के निर्देशन में जिला प्रशासन के सहयोग से सरयू नहर खण्ड-4, बस्ती में 17 अद्द नहरों में 21 गैप पूर्ण किए गये। जिसके अन्तर्गत कुल लम्बाई 112.267 किमी0 एवं 19416 हेक्टेयर सिंचन क्षमता का सृजन हुआ है। जिले के अन्दर 155 गॉवों में कुल 27175 किसानों को सिचाई सुविधा का लाभ प्राप्त होंगा।
उन्होने बताया कि बाघापार रजवाहॉ, महुली रजवाहॉ के किमी0 5.000 बाये बैंक से निकलती है, इसकी कुल लम्बाई 18.200 किमी0 है। शीर्ष डिस्चार्ज क्षमता 97.12 क्यूसेक है। हेड पर तली की चौ0 4.00 मीटर एवं पानी की गहराई 1.10 मीटर है। इसमें 04 गैप थे, जिसको पूर्ण करा लिया गया है। इस नहर के संचालन से 27 गॉवों को सिचाई की सुविधा प्राप्त होगी।
उन्होने बताया कि वर्तमान में बाघापार रजवाहॉ को पूर्ण कर प्रथम बार पानी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज राकेश कुमार मुख्य अभियन्ता सरयू परियोजना-2, सिचाई एंव जल संसाधन विभाग उ0प्र0 गोण्डा देवेश शुक्ला, अधीक्षण अभियन्ता, राप्ती नहर निर्माण मण्डल-2 बस्ती लवकुश सिंह, अधीक्षण अभियन्ता निर्माण मण्डल बस्ती एवं राकेश कुमार गौतम, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 की उपस्थिति में बाघापार रजवाहॉ में पहली बार पानी पहुॅचाकर किसानों को सिचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। नहर संचालन के समय बलिकरन चौहान, राजेश कुमार, प्रदीप कुमार, कृष्ण प्रताप चौरसिया,  अजय कुमार, कृष्ण कुमार अन्य जूनियर इंजीनियर एवं ग्रामीण उपस्थित रहें।