Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

कोविड-19 की तीसरे लहर को लेकर सभी तैयारियां पूर्णः डा0 सी0पी0 कश्यप

जिले के सभी पीएचसी एवं सीएचसी पर पर्याप्त दवा तथा आक्सीजन की व्यवस्था उपलब्ध

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती,उ0प्र0।

कोविड-19 की तीसरे लहर को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। जिले के सभी पीएचसी एवं सीएचसी पर पर्याप्त दवाओं तथा आक्सीजन की व्यवस्था कर दी गयी है। मेरे द्वारा लगातार पीएचसी एवं सीएचसी का निरीक्षण कर कहीं आ रही समस्याओं को दूर किया जा रहा है। यह जानकारी अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा0 सी0पी0 कश्यप ने ने दी।
डा0 कश्यप ने बताया कि कोविड-19 की तीसरे लहर को लेकर को देखते हुए दवा एवं आक्सीजन की व्यवस्थाओं के साथ संचारी रोग अभियान को भी तीनों जनपदों प्रमुखता से संचालित किया जा रहा है। उन्होेने बताया कि मेरे स्तर से भी संचालित कायक्रमों का निरीक्षण लगातार किया जा रहा है। उन्होेने बताया कि जेई/एईएस रोगों के बारे लोगों को जानकारी दी जायेगी। यदि कहीं से बुखार के मरीज मिलते हैं तो उस क्षेत्र की आशा बहू मरीज को अस्पतालों तक पहुंचाएगी। गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को हायर सेण्टर के लिए रेफर किया जायेगा इसके लिए मरीज को हायर सेण्टर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जायेगी।
उन्होेने बताया कि 12 जुलाई से 25 जुलाई तक संचालित होने वाले दस्तक अभियान की भी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। तीनों जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को कडे निर्देश दिए गये है।