Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

कोविड-19 की तीसरे लहर को लेकर सभी तैयारियां पूर्णः डा0 सी0पी0 कश्यप

जिले के सभी पीएचसी एवं सीएचसी पर पर्याप्त दवा तथा आक्सीजन की व्यवस्था उपलब्ध

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती,उ0प्र0।

कोविड-19 की तीसरे लहर को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। जिले के सभी पीएचसी एवं सीएचसी पर पर्याप्त दवाओं तथा आक्सीजन की व्यवस्था कर दी गयी है। मेरे द्वारा लगातार पीएचसी एवं सीएचसी का निरीक्षण कर कहीं आ रही समस्याओं को दूर किया जा रहा है। यह जानकारी अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा0 सी0पी0 कश्यप ने ने दी।
डा0 कश्यप ने बताया कि कोविड-19 की तीसरे लहर को लेकर को देखते हुए दवा एवं आक्सीजन की व्यवस्थाओं के साथ संचारी रोग अभियान को भी तीनों जनपदों प्रमुखता से संचालित किया जा रहा है। उन्होेने बताया कि मेरे स्तर से भी संचालित कायक्रमों का निरीक्षण लगातार किया जा रहा है। उन्होेने बताया कि जेई/एईएस रोगों के बारे लोगों को जानकारी दी जायेगी। यदि कहीं से बुखार के मरीज मिलते हैं तो उस क्षेत्र की आशा बहू मरीज को अस्पतालों तक पहुंचाएगी। गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को हायर सेण्टर के लिए रेफर किया जायेगा इसके लिए मरीज को हायर सेण्टर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जायेगी।
उन्होेने बताया कि 12 जुलाई से 25 जुलाई तक संचालित होने वाले दस्तक अभियान की भी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। तीनों जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को कडे निर्देश दिए गये है।