Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
लखनऊ: फर्जी दस्तावेजों के सहारे 100 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में 18 पर केस लखनऊ: रिश्वतखोर एडीओ को मिली दो साल की सजा, 20 हजार रूपये का लगा जुर्माना 30 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले: डीजीपी ने जारी किया आदेश लोकतंत्र और संविधान का गला घोंट रही है भाजपा- अंबिका सिंह सहारा निवेशकों को वापस होंगे 5 हजार करोड़- अभयदेव शुक्ल उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास लखनऊ: निकाय चुनाव करीब आते ही प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा: 74 नए मरीज बिजली कर्मचारियों का उत्पीड़न रोकने की मांगः मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन उद्यमियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करें अधिकारी : मंडलायुक्त सीएम योगी ने किया स्वर्गीय डा.वाई डी सिंह की मूर्ति का अनावरण

पुलिसिया ताण्डव के साथ ही लोकतंत्र का हो रहा चीरहरणः महेन्द्र नाथ यादव

बेटी बचाओं, बेटी पढाओं के नारे पर बनी भाजपा की सरकार आज महिलाओं और बेटियों पर बरपा रही है कहर

  प्रेस कांफ्रेंस

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती,उ0प्र0।

पिछले कुछ दिनों से जिले मे पुलिसिया ताण्डव के साथ ही लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है। जब लोकतंत्र ही नही रहेगा तो देश का क्या होगा ? चुनाव को लेकर महिलाओं से अभद्रता,पूर्व विधायक दूधराम के विरूद्व मुकदमा उनके बेटी के साथ अभद्रता एवं अत्याचार करना भाजपा का संम्बल बन गया है। बेटी बचाओं, बेटी पढाओं के नारे पर बनी भाजपा की सरकार आज महिलाओं और बेटियों पर कहर बरपा रही है।
उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव ने प्रेस क्लब के सभागर मे आयोजित संवाददाता सम्मेलन मे कहीं। उन्होने जिले के पत्रकारों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके सक्रियता एवं निष्पक्ष खबरों के प्रसारण से कई लोगों की जानें बची हैं। कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिला पंचायत एवं ब्लाक प्रमुख के चुनाव मे भाजपाईयों ने महिलाओं और बेटियों तथा लोगों के साथ जो कृत्य किया है उसके लिए जनता उन्हें माफ नही करेगी आने वाले विधानसभा चुनाव मे उन्हें सबक अवश्य सिखाएगी। उन्होेने कहा कि जिस प्रकार से पुलिस की मौजूदगी मे सपा नेता कक्कू शुक्ला के वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया, उन्हें अवैध असलहों से मारने के लिए धमकाया गया। ऐसे कृत्यों से प्रमाणित हो गया कि प्रदेश मे लोकतन्त्र का चीरहरण हो गया है। कहा कि भजपाई गुण्डे अगर पुलिस के पीछे छिपना बन्द कर दे ंतो 24 घण्टे के भीतर जनता उन्हें नंगा कर देगी। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार के अंधेरगर्दी के विरोध मे सपा का आन्दोलन अनावरत् चलता रहेगा।
प्रेस कांफ्रेंस मे पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद चैधरी, सिद्वेश सिन्हा सहित अनेक सपा नेता मौजूद रहे।