Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

संजय चैधरी ने लिया जिला पंचायत अध्यक्ष पद का शपथ

जनसेवा में निभाएं अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाः सौम्या अग्रवाल

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।

जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्यगण का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया किया गया।
जिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार चैधरी को विधि सम्मत शपथ दिलायी। तत्पश्चात् जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सभी निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलायी गयी। उन्होने निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के उपरान्त उनके कर्तव्यों के बारे में भी सचेत किया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में नवनिर्वाचित सदस्यों से कहा कि लोकतंत्र में यह विशेष जिम्मेदारी आपलोगों को मिली है। जनसेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।
शपथ ग्रहण समारोह में विधायक रूधौली संजय प्रताप जायसवाल, विधायक हर्रैया अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 राजेश कुमार प्रजापति, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी विनय सिंह एवं जनप्रतिनिधि सुशील सिंह, चिरंजीवीलाल चैरसिया, राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती इन्द्रवास सिंह, विवेका नन्द मिश्र तथा अन्य नागरिकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव ने किया।