Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

सुकृति चन्द्रा का रियलिटी शो में चयन, सम्मानित कर बढाया उत्साह

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।

शिवा  कालोनी निवासी डॉ. शैलजा सतीश की पुत्री सुकृति चन्द्रा का चयन टी.वी. रियलटी शो डांस का तड़का के लिये हुआ है। इसका प्रसारण ढिशुम चैनल पर शाम को 7 बजे से 8 बजे तक 17 जुलाई से होगा। सुकृति चन्द्रा की इस सफलता पर मंगलवार को प्रेस क्लब में आर्ट ऑफ बस्ती के अध्यक्ष हाशिम अहमद विक्की एवं लक्ष्य एकेडमी के संस्थापक जितेन्द्र यादव और विजय जायसवाल, शुभागी फिल्म फाउन्डेशन के राधेश्याम, शाद अहमद शाद, कुनाल चंचल आदि ने शाल ओढाकर सम्मानित करते हुये उत्साहवर्धन किया।
सुकृति चन्द्रा को पिछले 6 वर्षों से नृत्य गुरू मास्टर शिव द्वारा नृत्य के विविध आयामों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मास्टर शिव ने कहा कि सुकृति में ढेरो संभावनायें हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश चित्रगुप्त, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, अजीत सिंह पटेल, विशाल पाण्डेय, आर.के. शुक्ला, दिनेश त्रिपाठी, कमलेश शर्मा, शिवम शर्मा, विन्ध्याचल गुप्ता, सूरज श्रीवास्तव, शुभम गुप्ता, उत्कर्ष श्रीवास्तव, इन्द्रेश यादव,  आरोही, राहुल सोनकर आदि ने सुकृति का उत्साहवर्धन किया।