Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

कोविड-19 से संबंधित आवश्यक मेडिकल सामग्री तैयार करने का उधम शुरू करें उधमी: डीएम

कबीर बस्ती न्यून,बस्ती।उ0प्र0।

जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने उधमियों से अपील किया है कि उ0प्र0 कोविड इमरजेन्सी वित्त पोषण योजना के तहत कोविड-19 से संबंधित आवश्यक मेडिकल सामग्री तैयार करने का उद्यम शुरू करें। इसके लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा प्लाण्ट, मशीनरी एवं उपकरण बनाने पर कम से कम 25 प्रतिशत एवं अधिकतम 10 करोड़ रूपया अनुदान दिया जायेंगा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित उद्योग बन्धु की बैठक में उन्होने इस योजना के तहत कृष्णा मिशन हास्पिटल को 84 लाख रूपये की लागत से आक्सीजन गैस प्लाण्ट की स्थापना की संस्तुति राज्य सरकार को किया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस गैस प्लाण्ट पर 25 प्रतिशत लगभग 20 लाख रूपये अनुदान दिया जायेंगा। इस गैस प्लाण्ट की क्षमता 580 लीटर प्रति मिनट या 120 जम्बो सिलेण्डर प्रतिदिन की है। यह पूरी तरह इलेक्ट्रानिकली नियंत्रित प्लाण्ट है। हास्पिटल में इसकी स्थापना कार्य भी शुरू हो गया है। आवश्यकतानुसार संस्था द्वारा निजी क्षेत्र में भी आक्सीजन की आपूर्ति की जायेंगी।
उन्होने बताया कि यह योजना एक वर्ष के लिए लागू की गयी है। यह योजना वर्तमान में कार्यरत एंव नयी स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाइयो पर प्रभावी होगी, जो कोविड से संबंधित आवश्यक उपकरण प्लाण्ट और सामग्री तैयार करेंगें। उन्होने प्रदूषण नियंत्रण पेट्रोलियम एंव विस्फोटक सुरक्षा संगठन, ड्रग कंट्रोल आदि विभाग के अधिकारियों को फास्ट टै्रक मोड में ऐसी इकाईयों को सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। उन्होने बैठक में उपस्थित उद्यमियों से भी अनुरोध किया कि ऐसी ईकाईयों की स्थापना के लिए आगे आये।
जिलाधिकारी ने उद्योग बन्धु की बैठक में विद्युत भार स्वीकृति, उद्यम पंजीयन, एकल मेज व्यवस्था, औद्योगिक इकाईयों की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, निवेश मित्र पोर्टल, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर विस्तार से समीक्षा किया। उन्होने पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा टोल रोड से हटकर वाहनों से वसूली को तत्काल बन्द कराये।
बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान ने किया। इसमें चेम्बर्स आफ कामर्स एण्ड इंण्डस्ट्री के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महामंत्री हरीश चन्द्र शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी, एआईजी स्टाम्प मनोज कुमार शुक्ल, अधिशासी अभियन्ता विद्युत संतोष कुमार, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, ईओ अखिलेश त्रिपाठी, राकेश कुमार जैन, विनय कुमार दूबे, डॉ0 एससी शुक्ला, सीमा वर्मा, विनोद कुमार नायक, उद्यमी सत्य प्रकाश त्रिपाठी, वीके श्रीवास्तव उपस्थित रहें।