Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

सम्मानित किये गये बीडीसी, ग्राम प्रधान

सांसद हरीश, विधायक संजय ने दिया योजनाओं की जानकारी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

सल्टौआ गोपालपुर ब्लाक परिसर में नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। समारोह में सांसद हरीश द्विवेदी ने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्वागत समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने नवनिर्वाचित  ब्लाक प्रमुख को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा की प्रदेश सरकार आम आदमी की बेहतरी के लिए प्रयासरत है। नवनिर्वाचित सदस्यों और प्रधानों को बधाई देते हुए कहा की आपका कार्यकाल शुरू हो चुका है।  आपसी तालमेल और सरकार की योजनाओं से आम जनता को लाभान्वित कराने में सबका सहयोग आवश्यक है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष दादा विजयसेन सिंह, उपाध्यक्ष वैभव पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कसौधन ने नवनिर्वाचित सदस्यों और प्रधानों को बधाई दी।
स्वागत समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत विक्रम सिंह व ब्लाक प्रमुख गीता देवी ने सभी अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया। दादा विजयसेन सिंह व प्रत्यूष विक्रम सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सरकार की योजनाओं के स्टाल लगे थे। जहां ग्रामीणों ने योजनाओं की जानकारी ली।