Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान

5 अगस्त को जिले के समस्त कोटे की दुकानों पर होगा अन्न महोत्सव का आयोजन

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निःशुल्क दिया जाएगाप्रति यूनिट 3 किलो गेहूं तथा 2 किलो चावल 

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 अगस्त को जिले के समस्त कोटे की दुकानों पर अन्न महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को 5 किलो प्रति यूनिट की दर से छपे छपाए बैग में अन्न दिया जाएगा, जिसमें प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं तथा 2 किलो चावल निःशुल्क दिया जाएगा। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित तैयारी बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन के निर्देशानुसार पात्र लाभार्थियों में अन्न का वितरण कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाभार्थियों को संबोधित भी करेंगे। इसलिए प्रत्येक राशन की दुकान पर साफ-सफाई के साथ-साथ साज-सज्जा कराई जाएगी तथा 100 लाभार्थियों को वहां बैठाया जाएगा, जो मा0 प्रधानमंत्री का भाषण सुनेंगे। इसके लिए आवश्यक व्यवस्था करने के लिए उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होंने डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिया है कि लक्ष्य के अनुसार खाद्यान्न का उठान सुनिश्चित करें। सभी दुकानों के पर्यवेक्षण के लिए सेक्टर अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। खंड विकास अधिकारी अपने ब्लॉक के नोडल अधिकारी होंगे।

उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी ग्राम प्रधानों को कार्यक्रम के संबंध में सूचित करें, जो कोटे की दुकानों पर आवश्यक प्रबंध में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के मा0 सांसद एवं विधायक तथा जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायतों में उपस्थित रहकर खाद्यान्न का वितरण करेंगे। जिले में तैनात सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका इस कार्य में उनका सहयोग करेंगे। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है कि इस कार्य के लिए तैनात किए गए सभी शिक्षकों की उपस्थिति उचित दर की दुकान पर प्रातः 7ः00 बजे से कराना सुनिश्चित करें, जो वहां आवश्यक प्रबंध कराएंगे। उचित दर विक्रेता टेलीविजन की व्यवस्था करेंगे। जिससे कि लाभार्थीगण प्रधानमंत्री का भाषण सुन सके। इस दौरान वहां पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कम से कम 100 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था कराएंगे।
जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि जिले में कुल 4.36 लाख लाभार्थी हैं। 5 अगस्त को प्रत्येक कोटे की दुकान पर राशन कार्ड धारकों को निर्धारित बैग में खाद्यान्न दिया जाएगा। इसका संपूर्ण वितरण प्रथम चरण में 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ तिवारी ने बताया कि कुल 9196.58 मीट्रिकटन खाद्यान्न का शतप्रतिशत उठान पूरा कर लिया गया है।
बैठक में एडीएम अभय कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी अमृतपाल कौर, सुखबीर सिंह, पवन जयसवाल, आनंद श्रीनेत, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी, सभी खंड विकास अधिकारीगण तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।