Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान

जिले में 2582 दिव्यांगों को वितरण किया जायेगा उपकरण

केन्द्रीय सामाजिक आधिकारिता मंत्री डॉ0 वीरेन्द्र सिंह 07 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से करेंगे कार्यक्रम का शुभारम्भ 

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

जिले में 2582 दिव्यांगों को उपकरण वितरण किया जायेगा। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ केन्द्रीय सामाजिक आधिकारिता मंत्री डॉ0 वीरेन्द्र सिंह 07 अगस्त को 11.00 बजे से वर्चुअल माध्यम से करेंगे। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिये है। अपने कैम्प कार्यालय में आयोजित तैयारी बैठक में उन्होने कार्यक्रम का नोडल उप निदेशक दिव्यांग अनूप कुमार सिंह को बनाया है।
उन्होने बताया कि कुल 1160 एडिप योजना के तहत दिव्यांगों को उपकरण दिये जायेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 1422 वृद्धजनों को उपकरण वितरण किया जायेगा। 07 अगस्त को भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगा, जिसमें 100 लाभार्थियों को उपकरण वितरण किया जायेंगा। इसका उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से सभी को सम्बोधित करके किया जायेंगा।

इस संबंध में उन्होने अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें व्यवस्था संबंधी जिम्मेदारिया सौपा है। बैठक में सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, मुख्य कोषाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी, एसडीएम सदर पवन जायसवाल, उप निदेशक दिव्यांग अनूप कुमार सिंह, एलिम्को संस्था के प्रबन्धक हरीश कुमार तथा सहायक प्रबन्धक सुरेन्द्र कुमार उपस्थित रहें। हरीश कुमार ने बताया कि पात्र लाभार्थियों का चयन 01 से 20 मार्च 2021 के बीच प्रत्येक ब्लाक पर कैम्प आयोजित करके किया गया था। उन्होने बताया कि 09 अगस्त से सभी ब्लाको में कैम्प आयोजित करके वहॉ के लाभार्थियों को उपकरण वितरण किया जायेंगा।