Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

कोरोना प्रभावित मां भी शिशु को करा सकती है स्तनपान

-नए जन्मे शिशुओं को रोग प्रतिरोधक क्षमता देता है स्तनपान

– शिशुओं को बीमारी और संक्रमण से बचाने के लिए स्तनपान जरुरी 

कबीर बस्ती न्यूज,

संतकबीरनगर।उ0प्र0।

कोविड-19 संक्रमण काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के उपाय अपना रहे हैं। लोग आयुर्वेद काढ़ा और बेहतर खान-पान को अपना रहे हैं। ऐसे में नए जन्मे शिशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मां का दूध किसी वरदान से कम नहीं है। विशेषज्ञों का मानना है कि जन्म के एक घंटे के अंदर मां का पहला पीला गाढ़ा दूध जिसे कोलस्ट्रम भी कहते हैं, शिशुओं को बीमारी और संक्रमण से बचाने का बेहतर उपाय है। उनका कहना है कि कोरोना उपचाराधीन माँ भी विशेष सावधानियों के साथ बच्चे को स्तनपान करा सकती हैं।

परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ. मोहन झा का कहना है कि मां का दूध शिशुओं के लिए सबसे अच्छा आहार माना जाता है। यह न केवल शिशुओं के सम्पूर्ण विकास में सहायक है, बल्कि कई रोगों से लड़ने में मदद भी करता है। इसके महत्व को लोगों तक पहुंचाने के लिए विश्व में हर साल एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि  नवजात शिशुओं को जन्म के एक घंटे के अंदर मां का दूध और पहले छह  माह तक सिर्फ स्तनपान कराने से कई तरह की बीमारियों के साथ ही कोरोना जैसी महामारी से भी लड़ने की क्षमता बढ़ती है। इस दौरान यदि मां कोरोना उपचाराधीन है या उसकी आशंका है, तब भी मां शिशु को स्तनपान करा सकती है, परंतु सावधानी के तौर पर उसे यह जरूर ध्यान रखना है कि जब भी वह बच्चे के संपर्क में हों, तो मॉस्क पहनें और खांसते व छींकते समय मुंह को ढक लें। इसके अलावा बच्चे को अपना दूध पिलाने से पहले और बाद में अपने हाथों को साबुन-पानी से 60 सेकेंड तक जरूर धोएं। वहीं अगर बच्चा बीमार है या कोरोना उपचाराधीन है और यदि वह दूध पी रहा है, तो मां को अवश्य शिशु को स्तनपान कराना चाहिए। इस दौरान अगर मां को बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ है, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें और बताए गए नियमों का पालन करें।

स्तनपान के लिए जागरुक करें आशा कार्यकर्ता

एसीएमओ ने कहा विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत सभी आशा कार्यकर्ता कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी धात्री महिलाओं के घर जाकर शारीरिक दूरी रखते हुए  स्तनपान पर जोर दें।धात्री महिलाओं को पूरी साफ सफाई रखते हुए मॉस्क लगाकर शिशुओं को स्तनपान कराने का अभ्यास कराएं। साथ  ही स्तनपान के महत्व को भी बताएं। यह भी बताएं कि छह माह तक केवल बच्चों को स्तनपान ही कराएं। किसी भी प्रकार से पानी, शहद, घुट्टी आदि कदापि न पिलाएं, क्‍योंकि मां का दूध बच्‍चे के लिए सम्‍पूर्ण आहार है।