Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

कोई भी अति कुपोषित बच्चा इलाज से न रहे वंचित, करें ठोस इन्तजामः डीएम

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने अति कुपोषित बच्चों को जिला अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र तथा कम कुपोषित बच्चों को तहसील स्तरीय पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराकर उनका समुचित इलाज करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि जन्मजात शारीरिक अंग में विकृति वाले बच्चों को उनकी करेक्टिव सर्जरी कराने के लिए चिन्हित करें।
उन्होंने कहा कि आशा एवं आंगनबाड़ी अपने कार्य क्षेत्र में निवास करने वाले ऐसे सभी बच्चों की अलग-अलग सूची तैयार करेंगी। अति कुपोषित बच्चों की जांच डॉक्टर द्वारा करा कर उन्हें जिला अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र भिजवाये। सभी सीडीपीओ इसकी सघन मॉनीटरिंग करेंगे ताकि कोई भी अति कुपोषित बच्चा इलाज से वंचित न रहे। इसी प्रकार कम कुपोषित बच्चों को तहसील के पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया जाएगा। अन्य कुपोषित बच्चों को डॉक्टर द्वारा जांच करके उनके इलाज के लिए दवा दी जाएगी तथा आवश्यक होने पर ही उन्हें भर्ती किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि जन्म से कटे होंठ वाले, टेढ़े- मेढ़े हाथ पैर वाले या अन्य किसी विकृति से प्रभावित बच्चों की आशा और आंगनवाड़ी घर-घर जाकर चिन्हित करके सूची तैयार करेंगी। ऐसे सभी बच्चों की सूची संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे बच्चों को चिन्हित करने के बाद ब्लॉकवार कैंप आयोजित करके डॉक्टरों की टीम द्वारा इनका परीक्षण किया जाएगा तथा अंतिम रूप से बच्चों को चिन्हित करते हुए सूची तैयार की जाएगी। ऐसे बच्चों की विकृतियों को ठीक करने के लिए करेक्टिव सर्जरी का कैंप आयोजित किया जाएगा, जो निःशुल्क होगा।
बैठक में सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, डीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी सीएमओ डॉ0 सीएल कनौजिया, डॉ0 सीके वर्मा, प्रभारी सीडीपीओ मिथिलेश बौद्ध, जगदीश शुक्ला, जिला प्रबंधक राकेश पांडे, सभी सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।