Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

उत्सव की तरह मनाया जाएगा मिशन शक्ति का तीसरा चरण

– स्वावलंबन कैम्प में एक छत के नीचे मिलेंगी विभिन्न योजनाओं के आवेदन, सत्यापन तथा स्वीकृतियों की सुविधा
– कन्या जन्मोत्सव और रक्षा उत्सव सहित होंगे विविध आयोजन
– हर जिले की मेधावी बालिकाओं को मिलेगा नकद पुरस्कार

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए अगस्त से दिसंबर तक मिशन शक्ति का तीसरा चरण उत्सव की तरह मनाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग एक बार फिर संयुक्त कार्ययोजना के माध्यम से मिशन कार्यक्रम को कामयाब बनाएंगे। मिशन शक्ति का मुख्य आकर्षण ‘स्वावलंबन कैम्प का आयोजन हर 15 दिन पर होगा। इसके जरिए लाभार्थी को किसी योजना का लाभ लेने के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

स्वावलंबन कैम्प का आयोजन होगा

12 अगस्त को पहले स्वावलंबन कैम्प का आयोजन होगा। इसमें प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित पेंशन योजना तथा उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि में लाभान्वित किए जाने वाले परिवारों, महिलाओं व बच्चों के आवेदनों की समस्त कार्यवाई वन विंडो कैम्पस के माध्यम से वहीं पूरी की जाएगी। कैम्पो का आयोजन डीएम की निगरानी में होगा। शिविरों में अधिक से अधिक महिलाओं तथा बच्चों की भागीदारी के लिए ग्राम प्रधानों की मदद ली जाएगी।

उत्सव के साथ होगी हक की बात

कन्या जन्मोत्सव, रक्षा उत्सव और ‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’ जैसी तमाम गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव वी. हेकाली झिमोमी ने अगस्त से दिसम्बर तक हर माह आयोजित होने वाली अलग-अलग गतिविधियों की विस्तृत कार्ययोजना बनाकर जिलों को प्रेषित की गई है।

हक की बात कार्यक्रम का आयोजन

कार्ययोजना के मुताबिक सात अगस्त को ‘हक की बात-जिलाधिकारी के साथ’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भू्रण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक हिंसा व दहेज हिंसा जैसे मुद्दों पर संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझाव व सहायता के लिए दो घंटे के पारस्परिक संवाद का आयोजन किया जाएगा। जनपद स्तर पर यह कार्यक्रम ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से जिलाधिकारी के नेतृत्व में इसका आयोजन किया जाएगा। 11 अगस्त को ‘कन्या जन्मोत्सव’ का आयोजन होगा जिसके तहत किसी भी सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाली बालिकाओं के जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा और मां व बेटी को उपहार प्रदान किए जाएंगे।

जनसामान्य को करेंगे जागरूक  

मिशन शक्ति-3 के तहत अगस्त के तीसरे सप्ताह में ‘मेगा इवेंट रक्षा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत बच्चों तथा महिलाओं को विभिन्न प्रकार की हिंसा से बचाव सम्बन्धी हाट-बाजार आदि सार्वजानिक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर जन सामान्य को जागरूक किया जाएगा। ‘बेटियों से पहचान’ थीम पर ग्राम, ब्लाक व जनपद स्तर पर जन-जागरूकता करते हुए परिवारों तथा दुकानदारों आदि को जागरूक किया जाएगा।

कानूनी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा    

सितम्बर माह में कानूनी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें बच्चों तथा महिलाओं के प्रति हिंसा से सम्बंधित विभिन्न कानूनों तथा अन्य प्रावधानों जिनमें कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन शोषण, घरेलू हिंसा, नशे में मारपीट, छेड़खानी, बलात्कार, यौन हमला, यौन शोषण, यौन दुर्व्यवहार, एसिड अटैक, साइबर क्राइम आदि पर जागरूकता अभियान संचालित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 16 सितम्बर को मेगा इवेंट-‘प्रधान सम्मेलन‘ और 28 सितम्बर को महिलाओं तथा बच्चों से संबंधित विभिन्न विषयों पर ग्राम सभा स्तर पर ‘नुक्कड़ नाटकों‘ का आयोजन किया जाएगा।

मेधावी छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित

मिशन शक्ति-3 के तहत नवम्बर में अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के अवसर पर मेगा इवेन्ट ‘मेधावी छात्राओं तथा जेन्डर चैम्पियन का सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक जनपद द्वारा हाईस्कूल व इंटर की 10-10 मेधावी छात्राओं को 5000-5000 रुपए नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 12वीं कक्षा में जनपद में प्रथम स्थान पर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली शीर्ष छात्रा जिसने आगे की पढ़ाई जारी रखी हो को 20 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही जेंडर चैम्पियंस तथा खेलों, विशिष्ट कलाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कम से कम 10 महिलाओं, 10 बालिकाओं व 10 बालकों को नकद पुरस्कार दिये जाएगा।