Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

भाजपा नगर कार्यकारिणी की बैठक में बूथ स्तर के मजबूती पर जोर

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

पं. दीन दयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी से प्रेरणा ले कार्यकर्ता- महेश शुक्ल

भारतीय जनता पार्टी नगर कार्यकारिणी  की बैठक शनिवार को नगर अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में मालवीय रोड स्थित द सीएमएस सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में केन्द्र और प्रदेश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को परिचित कराने, बूथ स्तर पर तैयारियां तेज करने, जन समस्याओं के निस्तारण में प्रभावी पहल किये जाने पर जोर दिया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने पं. दीन दयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान पर विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि अनेक महापुरूषों के त्याग, बलिदान और समर्पण से आज भाजपा कार्यकर्ताओं को सत्ता में रहकर सेवा का अवसर मिला है। हमें अपने महापुरूषों से प्रेरणा लेकर आगे बढना होगा। देवतुल्य कार्यकर्ता  भाजपा की वास्तविक शक्ति है। उन्होने बूथ स्तर पर तैयारियों की जानकारी दी।
नगर कार्यकारिणी की बैठक को मुख्य रूप से स्थानीय निकाय के क्षेत्रीय संयोजक अनूप खरे, प्रसून शुक्ल, पं. सरोज मिश्र आदि ने कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दिया। नगर अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने सांगठनिक तैयारियों की जानकारी दिया। संचालन महामंत्री सुभाष श्रीवास्तव ‘डब्लू’ ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से सुभाष श्रीवास्तव  अरविन्द  चौधरी, शरद सिंह रावत , अरविन्द कुमार पाण्डेय,  संध्या दीक्षित, डब्बू श्रीवास्तव, कुलदीप अग्रहरि, राकी सोनी,  अमरदीप पाण्डेय, अशोक श्रीवास्तव, आदित्य सोनी, अभयशंकर शुक्ल, गौरव मिश्र, जितेन्द्र कुमार, शमशेर अली, अमीर चंद गुप्ता, उत्कर्ष गुप्ता,  विकास बरनवाल, श्रवण, नीरज गुप्ता, जितेन्द्र कन्नौजिया, संदीप कन्नौजिया, शिव कुमार, अंगद चौधरी आदि उपस्थित रहे।