Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

सामूहिक विवाह समारोह में दाम्पत्य जीवन से बंधे 47 जोड़े, अतिथियों ने दिये उपहार

गरीबों के लिये वरदान साबित हो रहे हैं सामूहिक विवाह- संजय जायसवाल

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी सामूहिक विवाह योजना के तहत नगर पंचायत भानपुर के अन्तर्गत आश्रम पद्धति विद्यालय जोगिया के परिसर में  सल्टौआ गोपालपुर, रूधौली व रामनगर  क्षेत्रों के कुल 47 जोड़े वैदिक मंत्रोच्चार एवं निकाह के बीच दाम्पत्य सूत्र में बंधे। अतिथियों ने  37 हिन्दू जोड़े एवं 10 मुस्लिम  जोड़ो को आशीर्वाद देकर उनके सुखद वैवाहिक जीवन की मंगलकामना     की ।
इस दौरान मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, रामनगर ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, जयेश पताप जायसवाल, विधायक  प्रतिनिधि मनोज सिंह आदि नें वर बधू को उपहार स्वरूप पायल, बिछुआ सहित अंगवस्त्र आदि भेंटकर सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। वर वधु को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 51 हजार रुपये की धनराशि से वधू के खाते में 35 हजार रुपये की धनराशि जमा की गई। 10 हजार रुपये में बर्तन सूट केस, पायल, बिछिया कूकर सहित 51 छोटे बड़े बर्तन वर  वधु को दिए गए। सभी को भोजन खिलाकर उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने  कहा कि अनेक गरीब परिवारों के लिये विवाह सम्पन्न कराना एक बड़ी चुनौती थी। वे कर्जदार हो जाते थे। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों को समर्पित है। सरकार की पारदर्शी नीतियों के चलते समाज के प्रत्येक वर्ग को हर योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिल रहा है। 47 जोड़ों को आशीर्वाद देते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, रामनगर ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह आदि ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उन गरीबों के लिये वरदान है जिन्हें अपने बच्चों के विवाह का खर्च वहन करने में ब्याज पर पैसे लेने पड़ते थे। सरकार ने उनकी समस्या को समझा और सामूहिक विवाह गरीब परिवारों के लिये वरदान साबित हो रहा है।
विवाह समारोह में सल्टौआ गोपालपुर, रूधौली व रामनगर के खण्ड विकास अधिकारी, नगर पंचायत रूधौली एवं भानपुर के नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के लोग, क्षेत्रीय नागरिकों, बर बधू के परिजनांें के साथ ही अखिलेश चौधरी उर्फ बिक्की, चंदन श्रीवास्तव, मोहर चौधरी, उमेश ठाकुर, उमेश यादव, अमर सोनकर आदि उपस्थित रहे।