Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

मजबूत संगठन, कार्यकर्ताओं की ताकत से बनेगी सपा की सरकार-अनीस राजा

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा एवं प्रदेश सचिव  जनपद प्रभारी बीर बहादुर सिंह ने बूथ वार तैयारियों की समीक्षा किया। जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने सांगठनिक तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी।
समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुये मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने कहा कि भाजपा जैसी झूठ बोलने वाली चालाक पार्टी से सावधान रहने की जरूरत है। संगठन की मजबूती से ही सपा की मजबूत सरकार बनेगी। कहा कि बूथ स्तर पर यूथ और संगठन के पदाधिकारी लगातार समीक्षा करते रहे और लोगों के सुख दुःख में हिस्सेदारी निभाते हुये जनहित के सवालोें को लेकर संघर्ष का सिलसिला जारी रखना होगा।
मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी बीर बहादुर सिंह ने बूथ वार स्थितियों की जानकारी लेते हुये कहा कि पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की ताकत से ही आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा जैसे साम्प्रदायिक दल को करारी शिकस्त मिलेगी। कहा कि इस सरकार में समाज का सभी वर्ग बेहाल है। लोग सपा की ओर उम्मीद भरी निगाह से देख रहे हैं। हमें जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा।
समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से सिद्धेश सिन्हा, जावेद पिण्डारी, अरविन्द सोनकर, मो. सलीम, मो. उमर, राजेन्द्र चौधरी, शैलेन्द्र कुमार दूबे, मो. स्वालेह, अब्दुल मोईन, शंकर यादव, पिन्टू शुक्ल, राम सनेही यादव, मो. शाहिर, राकेश चौधरी, आमिश खान, कोईल यादव, गंगा यादव, हनुमान कन्नौजिया, मो. जावेद, अभिषेक उपाध्याय, अखिलेश यादव, अनमोल श्रीवास्तव, गुलाब सोनकर, रजनीश यादव, जोखू लाल यादव, आशुतोष चौधरी, तूफानी यादव, जहीर अहमद अंसारी, मो. रफीक, मो. इस्माइल, रामसिंगार यादव, युगुल किशोर, अब्दुल कलाम, कामिल अशरफ, रामवृक्ष यादव, शिव मूरत गोस्वामी, तुलसी विश्वकर्मा, जिब्बू खान, जमीरूल्लाह, तसव्वर हुसेन, मो. हासिम, मो. हफीज, दुर्गेश सोनकर, रमेश यादव, भारत यादव, युगुल किशोर चौधरी, सुरेश सोनकर, राजेन्द्र यादव, सीताराम यादव, राम सुरेश यादव, महेन्द्र यादव, राम उजागिर के साथ ही पार्टी पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, पदाधिकारी शामिल रहे।