Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
फाइलेरिया के दवा सेवन कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा मरीज सहायता समूह नेटवर्क मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सावधान.... पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर लिख रहे हैं निरीह मरीजों के मौत का इबारत कुश मिश्र का आई.पी.एस. पद पर चयन बजरंग प्रसाद का आईएएस में चयन डा. वी.के. वर्मा को ‘साहित्य तपस्वी’ सम्मान रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन न्यू आदर्श हास्पिटल द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन, सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद शारदा नदी में नहाते वक्त डूब गईं तीन नाबालिग लड़कियां, परिवारों में कोहराम काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

कोतवाली क्षेत्र मे अमन- चैन बिगाडने का प्रयास करने वाले 9 का चालान

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

कोतवाली थाना क्षेत्र मे अमन चैन प्रभावित करने वाले लोगों पर नकेल कसते हुए कोतवाली पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकान्त मिश्र ने बताया कि पकडे गये 9 लोगों से शान्तिभंग की प्रबल संभावना थी। जिसे देखते हुए मोहम्मद रफीक पुत्र मोहम्मद नजीर निवासी रहमतगंज थाना कोतवाली, मोहम्मद जमील पुत्र मोहम्मद मजीर निवासी रहमतगंज थाना कोतवाली, राकेश पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र पांडे निवासी जामडीह शुक्ल थाना कोतवाली, तीसीराम पुत्र राम प्रसाद बढ़ई निवासी भुंवर निरंजन थाना कोतवाली, कृष्ण चंद्र पुत्र स्वर्गीय भोलानाथ निवासी बड़ाबन डमरूआ थाना कोतवाली, राजित राम शर्मा पुत्र हरी लाल निवासी जामडीह शुक्ला थाना कोतवाली, अमरपाल  पुत्र मुनीराम निवासी रैपुरा जंगल थाना कोतवाली, मुनीराम पुत्र स्वर्गीय दयाराम निवासी रैपुरा जंगल थाना कोतवाली विजय पाल उर्फ संतोष पुत्र मुनीराम निवासी रैपुरा जंगल थाना कोतवाली जनपद बस्ती को धारा 151/107/116 CrPc के अंतर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा  गया!