Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

भाजपा नेताओं ने किसानों से बनाया सीधा संवाद

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

किसानों का हित भारतीय जनता पार्टी में ही सुरक्षित है, केन्द्र और प्रदेश की सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने  के साथ ही किसानों की आय बढाने के प्रति प्रतिबद्ध है। यह विचार सदर विधायक दयाराम चौधरी ने बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा  हुसेमऊ एवं बिहरा और महादेवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा नचना रेहरवा में  आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किया।

किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बंधु उपेंद्र सिंह ने संवाद कार्यक्रम में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा किसान हितों के लिये चलाये जा रहे अनेक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि कुछ लोग किसानों में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं । कहा कि पिछले 7 वर्षो में किसान हितों के लिये जितने कदम केन्द्र और पिछले 4 वर्षो में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाये गये ऐसा कभी नहीं हुआ था।
भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष गोपेश्वर त्रिपाठी किसानों से सीधा संवाद बनाते हुये कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसानों के खाते में नकद रकम आ रही है। किसान पहले से खुशहाल हुआ है, अब खाद, बीज आदि के लिये भटकना नहीं पड़ता। कहा कि भाजपा ने किसानों की आय दो गुनी करने का जो संकल्प लिया है वह निश्चित रूप से पूरा होगा। इस दिशा में जमीनी स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं।
बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा  हुसेमऊ एवं बिहरा और महादेवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा नचना रेहरवा में  आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में  सुधाकर पाण्डेय,  रामानन्द, सिद्धार्थ श्रीवास्तव,  अनिल पाण्डेय,  अजय कुमार श्रीवास्तव, अखंड पाल एडवोकेट, दिलीप पाण्डेय, अजीत शुक्ला, पवन चौधरी, अजय पाण्डेय, संजय चौधरी,  अनिल शुक्ला, राधेश्याम, ओम प्रकाश चौधरी, राम भवन यादव, विनोद चौधरी, अवधेश सिंह, विपिन गुप्ता, गुलाम हसन, पवन चौधरी, कन्हैया चौधरी, बंसी लाल चौधरी, राम उग्रह चौधरी, सीताराम, अजय गौड,़ परमात्मा चौधरी, बुद्धि लाल चौधरी, बाबूराम निषाद, हनुमान चौधरी, सुरेश पाण्डेय,  धुव कुमार पाण्डेय, हनुमान, उमेश तिवारी, संजय पाण्डेय, धर्मेंद्र जायसवाल, धनुषधारी निषाद, दीपक पाण्डेय, शाह मोहम्मद, रामकिशोर, लहुरी, बंसी लाल यादव, हनुमान चौधरी, शाह मोहम्मद, बहरइची यादव, शिव कुमार, रणविजय सिंह के साथ ही अनेक भाजपा नेता एवं क्षेत्रीय किसान उपस्थित थे।