Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक में बूथ स्तर के मजबूती का निर्णय

सभी वर्गो कीे एकजुटता से परास्त होंगी साम्प्रदायिक शक्तियां- महेन्द्रनाथ यादव

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष ज्ञान चन्द  चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रकोष्ठ के स्तर पर बूथ स्तर की तैयारियों, मतदाता सूची के निरीक्षण, जो मतदाता किन्ही कारणों से छूट गये हैं उन्हें मतदाता सूची से जोड़वाने और जनहित के सवालों को लेकर निरन्तर रचनात्मक संघर्ष तेज करने पर विचार किया गया। बैठक के दौरान अनेक लोग समाजवादी पार्टी में शामिल हुये।
सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और अभी से समाज के सभी वर्गो को एकजुट हो जाने की जरूरत है जिससे भाजपा जैसे साम्प्रदायिक और लगातार झूठ बोलने वाली पार्टी को परास्त कर सपा की मजबूत सरकार बनायी जा सके। महेन्द्रनाथ ने कहा कि सपा के पक्ष में लगातार बढते जनाधार से भाजपा घबरा गई है और पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर उन पर जुल्म ढायें जा रहे हैं, इसका मतदाता आने वाले विधानसभा के चुनाव में करारा जबाब देंगे। कहा कि पिछडे  वर्ग का हित सपा में ही सुरक्षित है।
समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ज्ञान चन्द चौधरी ने कहा कि समूचे जनपद में सपा के पक्ष में लगातार वातावरण सृजन करने के साथ ही बूथ स्तर पर सम्पर्क बनाया जा रहा है। लोग भाजपा की सरकार से ऊबकर परिवर्तन का मन बना चुके है। इस सरकार में किसान, व्यापारी, युवा सहित सभी वर्गों की घोर उपेक्षा हुई है। कोरोना संकट के दौरान भाजपा के नेता केवल भाषणों तक सिमटे रहे जबकि समाजवादियों ने  पीड़ितांें और उनके परिजनों की हर संभव मदद किया। इस मौके पर सपाध्यक्ष महेन्द्रनाथ ने पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुये सदस्यता दिया।
बैठक में पूर्व विधायक राजेन्द्र चौधरी, जितेन्द्र कुमार उर्फ नन्दू चौधरी, पूर्व   जिलाध्यक्ष राजाराम यादव, अरविन्द सोनकर, प्रशान्त यादव, कविन्द्र अतुल चौधरी, आर.डी. निषाद, मो. जावेद, जावेद पिण्डारी, राम अजोर, गुलाब सोनकर, तालेबान यादव, समीर चौधरी, राहुल निषाद, सुशील यादव, तूफानी यादव, अरविन्द यादव, मो. हारिस, श्याम सुन्दर यादव, राम वृक्ष, संजय शर्मा, बाबा जयराज, चन्द्र प्रकाश कन्नौजिया, मो. साहिर,  आदि शामिल रहे।