Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

खो-खो, कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी पुरस्कृत

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

श्रीमती फुल बास सिंह रायल साइंस एकेडमी कोयलपुरा  में जिला स्तरीय खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया। मुख्य अतिथि आयुष चिकित्सा अधिकारी बस्ती डॉ वीके वर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साह बढाते हुये कहा कि खेल शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है। अब तो खेल के क्षेत्र में अपार संभावनायें विकसित हुई है। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में अपार क्षमता है। इन्हें  अवसर दिये जाने की जरूरत है।
विशिष्ट अतिथि जिला खो-खो संघ गोरखपुर के सचिव ऑडी वर्मा एवं जिला खो-खो संघ के उपाध्यक्ष जयराम वर्मा , रविंद्र प्रताप सिंह किस खेल के संयोजक जिला खो-खो संघ के सचिव एवं क्रीड़ा भारती बस्ती के संयोजक  राम सिंह ने खेल के विस्तार पर जोर दिया। खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम संयोजक राम सिंह ने मेजर ध्यानचंद को   भारत का सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न से पुरस्कृत किये जाने की मांग किया।