Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीएम ने दिया रूधौली प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार चौधरी को हटाने का निर्देश सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों का कसा नकेल, अब नही चल सकेगी नाजायज सेन्टर संचालकों की मनमानी निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श

पाइप पेयजल योजनान्तर्गत की 100 परियोजनाओ को लेकर सम्पन्न हुआ बैठक, सीडीओ ने जेई को चेताया

कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर।उ0प्र0।

पाइप पेयजल योजनान्तर्गत जनपद की 100 परियोजनायें जिसमें कुल 89 परियोजनाएं अनुरक्षाधीन एवं 11 निर्माणाधीन परियोजनाओ से संबधित ग्राम पंचायत सचिव/ग्राम प्रधान के साथ मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में लोहिया कलाभवन में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने ग्राम प्रधानो को अवगत कराया कि अधिकांश पाइप पेयजल परियोजनाओ में पाईप लीकेज, आर0सी0सी0रोड आदि टूट जाने की दशा में मरम्मत न कराये जाने से संबधित कमियो के संबध में अवगत कराया गया।

जिला विकास अधिकारी तथा अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वारा समीक्षा के दौरान जो परियोजनाएं ग्राम पंचायत को जल निगम द्वारा हस्तान्तरित कर दी गयी है उसकी मरम्मत एवं रख-रखाव का कार्य ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत के संसाधन से कराये जाने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने पाईप पेयजल योजना में अधिकतम परियोजनाएं पाईप लीकेंज एवं निर्माण के दौरान आर0सी0सी0रोड तोड़े जाने के उपरान्त मरम्मत न कराया जाना तथा ग्राम प्रधान द्वारा समन्वय स्थापित न किया जाना। जल निगम के अवर अभियन्ता द्वारा इसे अनदेखा कर लापरवाही बरते जाने की दशा में इन्हें चेतावनी देते हुए 02 माह के अन्दर सुधार किये जाने हेजु निर्देशित किया गया। बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, ग्राम पंचायत सचिव तथा संबधित ग्राम प्रधान उपस्थित थे।