Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास लखनऊ: निकाय चुनाव करीब आते ही प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा: 74 नए मरीज बिजली कर्मचारियों का उत्पीड़न रोकने की मांगः मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन उद्यमियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करें अधिकारी : मंडलायुक्त सीएम योगी ने किया स्वर्गीय डा.वाई डी सिंह की मूर्ति का अनावरण औरैया: आठ वर्षीय मासूम के साथ गांव के ही एक युवक ने दरिंदगी कर की हत्या , मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्त... कानपुर: आईआईटी की पीएचडी छात्रा से लाखों की ठगी, रिपोर्ट दर्ज नाबालिग बच्ची को ऑटो चालक ने अगवा कर दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार जि.पं. अध्यक्ष संजय चौधरी ने मोबाइल वेटनरी यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना पूर्व मंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का फूल मालाओं से स्वागत

पाइप पेयजल योजनान्तर्गत की 100 परियोजनाओ को लेकर सम्पन्न हुआ बैठक, सीडीओ ने जेई को चेताया

कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर।उ0प्र0।

पाइप पेयजल योजनान्तर्गत जनपद की 100 परियोजनायें जिसमें कुल 89 परियोजनाएं अनुरक्षाधीन एवं 11 निर्माणाधीन परियोजनाओ से संबधित ग्राम पंचायत सचिव/ग्राम प्रधान के साथ मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में लोहिया कलाभवन में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने ग्राम प्रधानो को अवगत कराया कि अधिकांश पाइप पेयजल परियोजनाओ में पाईप लीकेज, आर0सी0सी0रोड आदि टूट जाने की दशा में मरम्मत न कराये जाने से संबधित कमियो के संबध में अवगत कराया गया।

जिला विकास अधिकारी तथा अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वारा समीक्षा के दौरान जो परियोजनाएं ग्राम पंचायत को जल निगम द्वारा हस्तान्तरित कर दी गयी है उसकी मरम्मत एवं रख-रखाव का कार्य ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत के संसाधन से कराये जाने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने पाईप पेयजल योजना में अधिकतम परियोजनाएं पाईप लीकेंज एवं निर्माण के दौरान आर0सी0सी0रोड तोड़े जाने के उपरान्त मरम्मत न कराया जाना तथा ग्राम प्रधान द्वारा समन्वय स्थापित न किया जाना। जल निगम के अवर अभियन्ता द्वारा इसे अनदेखा कर लापरवाही बरते जाने की दशा में इन्हें चेतावनी देते हुए 02 माह के अन्दर सुधार किये जाने हेजु निर्देशित किया गया। बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, ग्राम पंचायत सचिव तथा संबधित ग्राम प्रधान उपस्थित थे।