Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

सपा की बैठक में चुनाव तैयारियों पर बनी रणनीति

सपा की नीतियों से जनता को जोड़े कार्यकर्ता- महेन्द्रनाथ यादव

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये सांगठनिक तैयारियों, रणनीति पर विचार विमर्श करने के साथ ही पार्टी महासचिव अली अहमद के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि चुनाव सिर पर है और पार्टी पदाधिकारी बूथ स्तर से लेकर समाज में अपनी सक्रियता तेज कर सपा की नीतियों से लोगों को जोड़े। बताया कि 7 सितम्बर को पार्टी सचेतक राम सुन्दर दास निषाद का कार्यक्रम है और 8 सितम्बर को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। महेन्द्रनाथ ने कहा कि चुनाव नजदीक देख साम्प्रदायिक शक्तियां फिर सिर उठा रही हैं, कोरोना काल में लोगों को उनके हाल पर छोड़ देने वाली भाजपा सरकार के लोग नकली उपलब्धियों का ढोल पीट रहे हैं उन्हें जनता के सहयोग से करारा जबाब देना होगा। 2222 में सपा की सरकार बने इसके लिये सबके सहयोग, समर्थन की जरूरत है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिये पार्टी नेता, कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर पूरी ताकत से जुट जाय।
बैठक में पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, रामललित चौधरी, राजेन्द्र चौधरी,  दूधराम, जितेन्द्र कुमार नन्दू चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजाराम यादव, राजकपूर यादव, के साथ ही वृजेश मिश्र, कविन्द्र अतुल चौधरी, विजय विक्रम आर्य आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। मुख्य रूप से सिद्धेश सिन्हा, जावेद पिण्डारी, अरविन्द सोनकर, यज्ञेश पाण्डेय, निजामुद्दीन, मो. सलीम, मो. उमर, राजेन्द्र चौधरी, रन बहादुर यादव, अरविन्द यादव, अखिलेश यादव, रतनसेन चौधरी, सुमन सिंह, दीनानाथ चौरसिया, अभिषेक उपाध्याय, मो. जावेद, सुशील यादव, महेश तिवारी, मुलायम यादव, आमिश खान, रवि गुप्ता, गुलाम गौस, राजेन्द्र यादव, ज्ञानचन्द चौधरी, कक्कू शुक्ल, इन्द्रसेन यादव, सत्य प्रकाश उपाध्याय, भोला पाण्डेय, विकास यादव, लालमन यादव, बब्लू निषाद के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।