Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीएम ने दिया रूधौली प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार चौधरी को हटाने का निर्देश सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों का कसा नकेल, अब नही चल सकेगी नाजायज सेन्टर संचालकों की मनमानी निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श

सर्राफा संघ की बैठक में व्यापारियों नेे ऐश्प्रा शो रूम से घटतौली को बताया निराधार

30 रूपये का अन्तर सामान्य बात- कुन्दनलाल वर्मा

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

उ.प्र. सर्राफा एवं स्वर्ण व्यवसायी संघ की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष कुन्दनलाल वर्मा की अध्यक्षता में उनके मंगलबाजार स्थित आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में ऐश्प्रा के गांधीनगर स्थित शो रूम से चांदी के जेवर खरीद में मात्र 30 रूपये के अन्तर के बाद उपजी स्थितियों पर विचार किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुये कुन्दनलाल वर्मा ने कहा कि उपभोक्ता आश्वस्त रहे, स्वर्णकार उनके हितों के प्रति प्रतिबद्ध है।
कहा कि सोेने, चांदी के व्यापार में कभी-कभी हवा के दबाव, बिजली के झटके भी इलेक्ट्रानिक कांटे को प्रभावित करते हैं जो चांदी में आधे ग्राम और सोने में 20 मिली ग्राम से अधिक नहीं होता। इसे बाट माप कम्पनियां और विशेषज्ञ भी स्वीकार करते हैं। यह भारतीय सर्राफा नियमों के भी अधीन हैं और इसे किसी बेईमानी, ठगी की श्रेणी में नहीं माना जाता। प्रायः ऐसी स्थितियों में कभी उपभोक्ता तो कभी व्यापारी को हानि-लाभ का सामना करना पड़ता है जो वर्तमान समय में 30 रूपये से अधिक का नहीं होता। प्रायः विवाद की स्थितियां आने पर आपस में इसे सुलझा लिया जाता है।
कुन्दनलाल वर्मा ने कहा ऐश्प्रा के गांधीनगर स्थित शो रूम से चांदी के जेवर खरीद में मात्र 30 रूपये का अन्तर हैं और इसे इस रूप में बढा चढाकर प्रस्तुत किया जा रहा है जिससे स्वर्ण व्यापारी शक के दायरे में आ गये हैं। उन्होने उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया कि बेईमानी जैसी कोई बात नहीं है। व्यापार विश्वास पर चलता है, यदि बेईमानी प्रमाणित हुई तो संघ स्वयं ऐसे स्वर्ण व्यापारियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करेगा। उन्होने प्रशासन से भी प्रकरण के शीघ्र निस्तारण की मांग किया।
स्वर्ण व्यवसायी संघ की बैठक मंे मुख्य रूप से मनोज सर्राफ, रामकृष्ण सोनी, मणिलाल वर्मा, प्रेमचन्द सोनी, आर.एन. सोनी, श्याम सर्राफ, गोपाल सर्राफ, राकी सोनी, दुर्गा प्रसाद, सूरत सोनी के साथ ही अनेक स्वर्ण व्यवसायी उपस्थित रहे।