Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

रोटरी क्लब ग्रेटर ने किया शिक्षकों को सम्मानित

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी  क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा 2 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष रो.एल के पाण्डेय ने कहा कि शिक्षकों पर समृद्ध भारत के निर्माण का दायित्व है। कोरोना संकट काल में जिस प्रकार से शिक्षकों ने अपने दायित्व का निर्वहन किया है वह स्वागत योग्य है। चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन किशन कुमार गोयल एवं  राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्व पल्ली राधाकृष्णन के जयन्ती अवसर पर शिक्षकों का सम्मान कर उनसे प्रेरणा लेना हम सबका दायित्व है।
रोटरी  क्लब बस्ती ग्रेटर की ओर से राजा लक्ष्मणेश्वर सिंह सिटी इण्टरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीता खण्डेलवाल एवं सिटी कान्वेन्ट जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य  नवीन चन्द्र श्रीवास्तव  को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, रोटरी फोर वे टेस्ट और बूके, माला देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में क्लब सचिव  मुनिरुदीन  अहमद, डा. वी. के. वर्मा,कविश अबरोल, टी.एस श्रीवास्तव, विमल तुलस्यान, कार्यक्रम संयोजक अच्युत अग्रवाल एडवोकेट, मुकेश खण्डेलवाल आदि शामिल रहे।