Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

141 बूथ के साथ टीकाकरण के लिए चला मेगा कैम्प

– 51 हजार डोज टीका लगाए जाने का दिया गया है लक्ष्य

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

कोविड टीकाकरण में रफ्तार लाने के लिए सोमवार को मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें जिले भर में कुल 141 कोविड टीकाकरण बूथ बनाए गए। शासन की ओर से सोमवार को जिले में 51 हजार लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य दिया गया। इसके लिए जिले को 46200 डोज कोविशील्ड व पांच हजार अतिरिक्त कोवैक्सीन रविवार को उपलब्ध करा दी गई स सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (एमओआईसी) से कहा गया था कि ब्लॉक स्तरीय अस्पताल के साथ ही ज्यादा से ज्यादा पीएचसी, एएनएम सेंटर व गांव में बूथ बनवाकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीका लगवाएं। जिले स्तर से सभी ब्लॉकों को मेगा कैम्प में 3500 लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य दिया गया है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एफ हुसैन ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड का टीका लगवाकर उन्हें प्रतिरक्षित किया जा सके। इस समय 18 साल की उम्र पूरी कर चुके सभी प्रकार के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। सोमवार को पांच हजार डोज कोवैक्सीन और मिली है। जिले में पर्याप्त वैक्सीन मौजूद है। जिस गांव में कैम्प लगाया जा रहा है, उस गांव की आशा व अन्य विभागीय स्टॉफ, ग्राम प्रधान व कोटेदार की मदद लेकर लाभार्थियों को बूथ पर बुलवाकर टीका लगाया जा रहा है। काफी संख्या में लोग अब खुद ही टीका लगवाने के लिए बूथ पर पहुंच रहे हैं। मेगा कैम्प में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जाएगा।

सर्वाधिक 80 हजार डोज का हुआ आवंटन
जिले को सोमवार को 80 हजार डोज कोविशील्ड का आवंटन हुआ है। टीकाकरण जब से शुरू हुआ है, तब से अब तक हुए आवंटन में यह सर्वाधिक आवंटन है। आवंटन की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों द्वारा इसे लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। एआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि 80 हजार डोज कोविशील्ड का आवंटन हुआ है। अयोध्या से यह टीका मिलेगा। टीका यहां आने के बाद इसे सीएचसी पर भेज दिया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एफ हुसैन ने बताया कि टीका आने के बाद मंगलवार से ज्यादा ज्यादा बूथ संचालित कर और ज्यादा टीकाकरण कराया जाएगा।