Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

चित्रांश क्लब मंडल कार्यकारिणी ने आयोजित किया कवि सम्मेलन, सम्मानित हुई विभूतियां

समसामयिक रचनाओं पर मंत्रमुग्ध हुये श्रोता

बचपन है पर कागज की अब नाव नही है-दीपक प्रेमी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

शिक्षक दिवस के अवसर पर चित्रांश क्लब की मंडल कार्यकारिणी के तत्वावधान एवं मंडल अध्यक्ष अमृतपाल सिंह सनम के कुशल संयोजन में महामंत्री अविनाश श्रीवास्तव के बेलवाडाड़ी स्थित निवास अशोक वाटिका में कवि सम्मेलन और शिक्षक सम्मान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव व संचालन डा. श्रीवास्तव ‘राज’ ने किया।

कवि सम्मेलन में डॉ अजीत श्रीवास्तव राज की ‘‘दिल ने कुछ आवाजें की हैं, मन ने शोर मचाया है, जबसे तुम आये, लगता है जैसे गुलशन आया है, डॉक्टर राजेंद्र सिंह राही की ‘‘हरी भरी यह कुसुमित धरती, हुई जा रही सूनी परती, दीपक सिंह प्रेमी की ‘‘बचपन है पर कागज की अब नाव नही है, जैसा था मेरा गांव कभी अब गांव नही है, ‘‘तुम मुझे इस तरह न पुकारा करो, मै समझ जाऊंगा बस इशारा करो‘ शाद अहमद शाह की ‘अगर ये निगाहे शरारत न होती, हमे दिल लगाने की चाहत न होती, भटकते ही रहते बिना बात के हम’ और अशोक श्रीवास्तव ने ज़रूरतें कम करो, ज़मीर में दम भरो’’ सुनाकर माहौल को प्रेरक बना दिया।

सभी ने अपनी रचनाओं से सामाजिक बुराइयों, भ्रष्टाचार ग्रामीण संस्कृति पर करारा चोट किया। अविनाश श्रीवास्तव और अमृतपाल सिंह सनम ने सभी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से अशोक श्रीवास्तव, डॉक्टर अजीत श्रीवास्तव राज, डॉक्टर राजेंद्र सिंह राही, दीपक प्रेमी, शाद अहमद, रिहैब प्लस जे केयर की प्रबंधिका श्रीमती नीलम मिश्र, अरुण कुमार श्रीवास्तव, डॉ कृष्ण कुमार प्रजापति, डॉक्टर मनोहर हुसैन, दीप श्रीवास्तव, गिरिजेश कुमार आदि शामिल रहे। इस अवसर पर हरदीप सिंह दीपू, सुधांशु मिनोत्रा, रणदीप माथुर, कृष्ण कुमार के साथ चित्रांश क्लब मंडल के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।