Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं किशोरियों के पोषण के लिए राज्य सरकार संकल्पित-संजय चौधरी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

‘उत्तम पोषण उत्तर प्रदेश रोशन’ के सपने को साकार करते हुए प्रदेश में गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं किशोरियों के पोषण के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। इसी के तहत चौथा राष्ट्रीय पोषण माह आयोजित किया जा रहा है। उक्त विचार जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करके स्वास्थ्य एवं पोषण की कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसरण दिखाया गया। जिसमें राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल तथा मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने सम्बोधित किया। इस मौके ओर 529 आँगनबाड़ी केंद्र भवनों का उद्घाटन किया तथा उत्.ष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने नव चयनित बाल विकास परियोजना अधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किया।
इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने कहा कि जब एक मां या बच्चा कुपोषित होता है तो यह पूरे परिवार एवं समाज के लिए समस्या होता है। उन्होंने सभी से राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम से जुड़ने की अपील किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर मां कुपोषित है तो बच्चा कभी स्वस्थ नहीं हो सकता। मां के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा। इसीलिए वर्ष 2018 से पूरे देश में सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है।
कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि माह के प्रत्येक सप्ताह में अलग-अलग गतिविधियां की जायेंगी। पहले सप्ताह में पोषण वाटिका लगायी जायेगी जिसमें सहजन, आंवला, अमरूद आदि के पोषक फल एवं सब्जी के पेड़ लगाये जायेंगे। दूसरे सप्ताह में योग एवं आयुष, तीसरे सप्ताह में पोषण सम्बन्धी प्रचार प्रसार सामग्री तथा अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण किया जायेगा तथा चौथे सप्ताह में अति कुपोषित सैम एवं मैम बच्चों का चिन्हांकन किया जायेगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष तथा विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ला ने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया। राजकुमार शुक्ला ने कहा कि वर्तमान शासन की स्वास्थ्य सेवा योजना पोषण, बाल विकास व टीकाकरण कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं की विशेष भूमिका है। इसलिए मा0 मुख्यमंत्री ने इनके सारे मानदेय का भुगतान तत्काल किये जाने का निर्देश दिया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी ने पोषण माह के अन्तर्गत संचालित क्रियाकलापों में विभिन्न विभागों से सहयोग की अपील किया। इस अवसर पर अपर सांख्यिकी अधिकारी नागेन्द्र मणि, ज्योत्सना, कविता श्रीवास्तव, विजय तिवारी, सभी सीडीपीओ, मुख्य सेविका, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका उपस्थित रहीं।