Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

थानाध्यक्ष छावनी आलोक श्रीवास्तव मय पुलिस टीम व प्रभारी निरीक्षक SOG श्री मृत्युन्जय पाठक मय टीम व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त टीम द्वारा थाना छावनी जनपद बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 236/2021 धारा 392/342/506 IPC से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. रामाकान्त यादव पुत्र स्व0 वासदेव यादव निवासी पाउस थाना दोहरी घाट जनपद मऊ 2. ओज मानस उर्फ गौतम पुत्र शिवकुमार निवासी जाईपार थाना बडहलगंज जिला गोरखपुर, 3. रामू उर्फ मानस पुत्र रवि राय निवासी बन्थरा थाना बन्थरा जनपद लखनऊ लूटे गये लैपटाप घडी आदि किमती सामान व घटना में प्रयुक्त वाहन UP32KR9039 मराजो व नाजायज तमन्चा कारतूस व चाकू के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।

अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 236/2021 धारा 392/342/506IPCथाना छावनी जनपद बस्ती बनाम रामाकान्त, ओज मानस उर्फ गौतम, रामू उर्फ मानस ।
  2. मु0अ0सं0 241/2021 धारा 3/25A.ACTबनाम रामाकान्त ।
  3. मु0अ0सं0 242/2021 धारा 4/25A.ACTबनाम ओज मानस उर्फ गौतम ।

बरामदगी का विवरणः-

  1. घटना में प्रयुक्त मराजो गाडीUP32KR9039
  2. कुल नकद रुपया 9630/- ।
  3. एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस ।
  4. एक अदद नाजायज चाकू ।
  5. एक अदद आधार कार्ड ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण

  1. प्रभारी निरीक्षकSOGटीम मृत्युन्जय पाठक,थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, उ0नि0 रामवशिष्ठ, हे0का0 विजय प्रकाश दीक्षित, हे0का0 दिलीप कुमार, का0 अभिषेक तिवारी, का0 अजय यादव, का0 विजय यादवSOGटीम, का0 हिन्दे आजाद, का0 सत्येन्द्र कुमार सर्विलांस सेल,मुख्य आरक्षी चालक मो0 आलम, का0 पंकज यादव, का0 दीपू यादव, का0 संदीप सिंह ।