Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

सरकारी योजनाओं के नाम पर पैसा वसूलने वालों पर करें विधिक कार्यवाहीः आनन्द स्वरूप शुक्ल

राज्यमंत्री, संसदीय कार्य, ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग आनन्द स्वरूप शुक्ल ने की संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर। उ0प्र0।

ग्राम्य विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक राज्यमंत्री, संसदीय कार्य, ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग आनन्द स्वरूप शुक्ल की अध्यक्षता एवं विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यमंत्री श्री शुक्ल को मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने बताया कि कोविड-19 में प्रवासी मजदूरों को प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर 77883 श्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराया गया। गौ संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जनपद में 3359 पशु शेड का निर्माण कराया गया है। मा0 राज्यमंत्री, संसदीय कार्य, ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। इसके साथ ही पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा दैवीय आपदा के लाभार्थी को भी आवास दिलाने का निर्देश दिया गया। यदि किसी गांव में सरकारी योजनाओं के नाम पर पैसा वसूला जाता है तो संबधित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कराने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में जल संरक्षण के लिए 2020-21 में 1001 तालाबों पर कार्य प्रारम्भ कराया गया है। राज्यमंती श्री षुक्ल द्वारा समूहो के बारे में जानकारी चाही गयी। डी0सी0एन.आर.एल.एम. ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में समूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूह गठन हेतु 55 टीम कार्यरत है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविकास मिशन के अन्तर्गत जनपद में सेनेट्री पैड यूनिट की स्थापना, उचित दर दुकानो का संचालन समूह की महिलाओ द्वारा किया जा रहा है। जनपद के 09 विकास खण्डों में प्रेरणा कैन्अीन संचालित है। मा0 मंत्री जी निर्देश दिया कि समूह की महिलाओं का खाता खुलने में कोई समस्या नही होनी चाहिए। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वतः रोजगार हेतु प्रेरित किया जा रहा है। समूह का गठन लक्ष्य के सापेक्ष करना सुनिश्चित करे। सभी विकास खण्डों में प्रेरणा कैन्टीन चलाने हेतु प्रेरित करने का निेर्देश दिया गया। इसके अलावा पेंशन से संबधित प्रकरणों को निस्तारित कराने तथा राशन कार्डो का सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने मा0 मंत्री को आश्वस्त कराया कि जो भी निर्देश दिया गया है सभी अधिकारी उसका शत-प्रतिशत पालन करेंगे। श्री शुक्ल द्वारा आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त बी.सी. को प्रमाण-पत्र दिया गया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सिद्धार्थनगर ओजस्वी राज, पी0डी0 सन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, डी0सी0एन.आर.एल.एम. योगेन्द्र लाल भारती, डी0सी0मनरेगा संजय शर्मा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।