Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर मण्डलायुक्त ने जाना संचालित योजनाओं का हाल

कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर।उ0प्र0।

मण्डलायुक्त गोविन्द राजू एन.एस. एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, बांसी/खेसरहा के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों का औचक दौरा कर कई स्ािानों, कार्यालयों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम क्लास रूम, रसोई, स्टोर रूम आदि को देखा गया। निरीक्षण के दौरान वार्डेन को साफ सफाई के साथ सभी कक्षाओं के बच्चो को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए अलग-अलग कक्ष पढ़ाई कराने का निर्देश दिया। सभी लोग मास्क अवश्यक लगाये, सेनेटाइजर का प्रयोग करे।

मण्डलायुक्त ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बांसी का निरीक्षण किया गया। उन्होने खराब फर्नीचर व आलमारियों को ठीक कराने का निर्देश दिया इसके साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया गया। अधिकारीद्वय ने नगर पालिका बांसी में बने कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बांसी को गौवंश को भूसा के साथ पशु आहार, चोकर देेने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा बीमार गौवंश को अलग रखने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही भूसा, चोकर, पशु आहार के स्टाक रूम का भी निरीक्षण किया गया। इसके पष्चात ्प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांसी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया गया।